मुख्यमंत्री योगी को फिर मिली जान से मारने की धमकी
लखनऊ एजेंसी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है. यूपी पुलिस की इमरजेंसी सेवा डायल 112 के वाहट्सऐप नंबर पर मैसेज भेजकर यह धमकी दी गई है. हालांकि यह पहली बार नहीं है जब मुख्यमंत्री को यह धमकी मिली है. लेकिन इसके बावजूद पुलिस विशेष सतर्कता बारात रही है. पुलिस ने इस मामले में सुशांत गोल्फ सिटी थाने में इस मैसेज को लेकर केस भी दर्ज कर लिया है और नंबर की जांच कर आरोपी की तलाश में जुटी है.
जानकारी के मुताबिक 29 अप्रैल को देर शाम भी यूपी पुलिस के आपातकाल सेवा डायल 112 व्हाट्स एप नंबर पर किसी अज्ञात शख्स से मैसेज भेज कर सीएम योगी को जान से मारने की धमकी दी है.
इस धमकी में कहा गया है कि सीएम के पास 4 दिन बचे हैं, इसलिए इन 4 दिनों में मेरा जो करना है कर लो, 5 वें दिन वो सीएम योगी को जान से मार देगा.
आरोपी की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस
धमकी भरा मैसेज आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन फानन में धमकी देने वाले नम्बर की जांच करने के लिए सर्विलांस टीम को लगाया गया. संदिग्ध के खिलाफ लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी में कंट्रोल रूम डायल 112 के आपरेशन कमांडर अंजुल कुमार की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. इसके साथ ही आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम गठित की गई है, जो सर्विलांस सेल की मदद लेकर आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के प्रयास में जुट गई हैं.
ePaper मध्य प्रदेश पोर्टल. ePaper मध्य प्रदेश
				
		