कोरोना संक्रमण को लेकर रविवार की रात आई खबर एक बार फिर शहर की चिंता बढ़ा रही है ।दरअसल इंदौर के न्यू पलासिया क्षेत्र में एक ही परिवार के 5 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। यह सभी लोग इंदौर के न्यू पलासिया क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं। वहीं इसके अलावा एक अन्य शक्स भी कोरोना पॉजिटिव आया है। जिसको लेकर कोरोना संक्रमण के कुल 6 मामले रविवार को सामने आए है।
इसके खबर के बाद से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है एक ही परिवार के 5 लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री निकाली जा रही है। आपको बता दें कि इससे पहले 4 सितंबर को कोरोना के करीब 9 मामले सामने आए थे। जो यह बता रहा है कि कोरोना संक्रमण अभी गया नहीं है। इसलिए लोगों को खास एहतियात बरतने की जरूरत है। साथ ही त्योहारों का समय नजदीक आने से भी चिंताएं और बढ़ रही हैं ।स्वास्थ्य विभाग फिलहाल सभी कोरोना संक्रमितओं की केस हिस्ट्री निकालने में जुटा है।
संक्रमित परिवार की हो सकती है ट्रेवल्स हिस्ट्री
माना जा रहा है कि संक्रमित हुए परिवार की ट्रेवल हिस्ट्री रही है। इसके चलते वह कोरोना के मरीज के संपर्क में आय होने की संभावना है। वही इंदौर के न्यू पलासिया इलाके में डेंगू के मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। डेंगू के बढ़ते प्रभाव के साथ अब कोरोना के बढ़ते मरीज भी स्वास्थ्य विभाग की परेशानियां बढ़ा रहे हैं।