Breaking News

स्वच्छ और साफ इंदौर शहर पर टोने टोटके की गंदगी ।

इंदौर के एल आई जी चौराहे पर टोने टोटके के चलते दिखी गंदगी ।

देखा जाए तो मध्यप्रदेश का इंदौर पिछले चार बार से स्वच्छता में नंबर वन का खिताब हासिल करता रहा है, लेकिन स्वच्छता के सफेद नाम पर कुछ असामाजिक लोग आज भी गंदगी का टोना टोटका करने से बाज नहीं आ रहे। आपको जानकर हैरत हो रही होगी, लेकिन इंदौर के कई चौराहे आज भी ऐसी तस्वीरें दिखाई पड़ती हैं। खासकर अब नवरात्रि का त्यौहार नजदीक आते ही यह तस्वीरें आम हो जाएंगी। जो इंदौर की स्वच्छता पर बदनुमा दाग लगाएंगी। हैरत की बात यह है कि अब तक इस और कोई प्रभावशाली चालानी कार्रवाई भी नहीं की गई है। यही बात है जो चौराहे पर होने वाले टोटके टोनो को बढ़ावा देती है।

अंधविश्वास का नतीजा है चौराहों पर होने वाले टोने टोटके।

जहां पर कुछ रूढ़िवादी विचारधारा और अंधविश्वास को मानने वाले अक्सर देर रात टोटके टोने कर निकल जाते हैं । ऐसा ही एक नजारा इंदौर के एल आई जी चौराहे पर मंगलवार की सुबह देखने को मिला । जहां जैसे ही सुबह टोने टोटके की गंदगी एक बार फिर बदनुमा दाग बनकर दिखाई पड़ रही थी । बताया जा रहा है कि कुछ अंधविश्वासी लोगों ने देर रात एल आई जी चौराहे के गोल सर्कल पर तरबूज और अन्य टोने टोटके के सामान से किसी टोटके को अंजाम दिया। शहर में जैसे ही सुबह ट्रैफिक की रफ्तार पकड़ी टोना टोटका की गंदी ने इस रफ्तार पर ब्रेक लगा दिए और आते जाते लोग इस गंदगी को देखकर गुजरते रहे। जिसे मौके पर मौजूद प्रभारी ट्रैफिक आरक्षक सुमनत सिंह ने खुद हटाया। ट्राफिक आरक्षक सुमंत सिंह के इस कार्य ने एक उत्कृष्ट कार्य की मिसाल पेश की और समाज को बताया कि कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता अगर वह जनहित से जुड़ा हो।

क्या नगर निगम सफाई कर्मियों को भी नहीं दिखी यह गंदगी ?

दरअसल टोने टोटके का अंधविश्वास आज भी 21 वी सदी में चलने वाले इंदौर शहर की विचारधाराओं पर कहीं ना कहीं ब्रेक लगाते नजर आता है। कुछ लोग इसी अंधविश्वास के चलते शहर के चौराहे गली के चौराहे और कॉलोनियों के चौराहे गंदे करते नजर आते हैं। उधर मामला अंधविश्वास से जुड़ा होने के चलते सफाई कर्मियों की टीम भी कई बार इसे नजरअंदाज करती है, क्योंकि जिस तरह का टोटका मौके पर किया दिखाई पड़ता है। उसे देखकर पैदा होने वाले अंधविश्वास के चलते एक भय का माहौल व्याप्त होता है।

प्रभावशाली कार्रवाई ना होने से और बड़ा टोटके टोनो का चलन ?

हालांकि इन मामलों में अब तक ना तो निगम और ना ही पुलिस ने कोई प्रभावशाली चालानी या अन्य दंडात्मक कार्रवाई की है, जिससे अंधविश्वास का यह जिन्न लगातार बड़ा होता जा रहा है, अब सवाल यह उठता है कि आगामी दिनों में आने वाले त्योहारों से पहले क्या जिम्मेदार इस और कोई व्यापक कार्यवाही कर पाएंगे।जिससे इंदौर की स्वच्छता की शान पर लगने वाला टोने-टोटके का बदनुमा दाग न लग सके ।

About mp01admin

Check Also

बहुत ही कम कीमत पर लॉन्च हुआ Samsung का तगड़ा 5G स्मार्टफोन, न्यू स्टाइलिश लुक के साथ दे रहा प्रीमियम फीचर्स

Samsung Galaxy F15 5G में 6.5 इंच की Full HD+ sAMOLED स्क्रीन दी गई है, जो …

Contact Us