आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर इंदौर की संस्था मनु-श्रे द्वारा वीर शहीदों की तस्वीरों को इंदौर के 70 चयनित स्कूलों में चस्पा करने का संकल्प लिया साथी एक प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है । जिसमें स्कूली छात्र जितने शहीदों के नाम और उनके परिचय जितने विस्तार से देंगे उन्हें उस श्रेणी में उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। इंदौर के शारदा कन्या विद्यालय में ऐसी ही प्रतियोगिता हुई जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। स्कूली छात्रों ने देश के वीर शहीदों के बारे में ना सिर्फ परिचय दिया, बल्कि उनके जीवन परिचय का भी बखूबी बखान किया। जिसके चलते इन छात्रों को संस्था मनु-श्रे की संयोजक श्रेष्ठा जोशी द्वारा सम्मानित भी किया गया।

दरअसल श्रेष्ठा जोशी की माने तो आजादी के 75 वर्ष अमृत महोत्सव की तरह बनाए जा रहे हैं । इस दौरान हमारी आने वाली पीढ़ियों को आजादी के पीछे अपना सर्वस्व निछावर करने वाले वीर सपूतों की गाथा और इतिहास का पता चले। साथ ही भारत का कल भी उन सपूतों की वीर गाथा को स्वर्णिम इतिहास के तौर पर याद रख सके। इस उद्देश्य से इंदौर के 70 चयनित स्कूलों में आजादी के वीर शहीदों की तस्वीरें लगाई जा रही हैं और उसको लेकर प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए संस्था मनु-श्रे की संयोजक श्रेष्ठा जोशी ने कार्यकर्ताओं और छात्राओं का आभार भी व्यक्त किया।