इंदौर एक ऐसा शहर जो ना सिर्फ विकास और सफाई के मामले में चारों ओर से तेजी से आगे बढ़ा है । और प्रदश में एक मुकाम हासिल किया है ।वहीं दूसरी ओर ट्रैफिक नियमो की जागरूकता भी आने वाले भविष्य में इंदौर के लिए नई चुनौती साबित होगी। इसी लिहाज से अब कई सामाजिक संस्था और ट्रैफिक पुलिस द्वारा स्कूली बच्चों को लगातार ट्रैफिक नियमों के बारे में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ताकि वह खुद भी भविष्य में सचेत रहें और आज अपने अभिभावक और परिजनों को सचेत करते रहें। क्योंकि हर एक जिंदगी महत्वपूर्ण है ।

इंदौर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुसाखेड़ी के चयनित एस.पी.सी. कैडेट्स को पुलिस व शिक्षा विभाग उनके व्यक्तित्व विकास , मूल अधिकार ,नैतिक कर्तव्यों का पालन, सामान्य कानूनी प्रावधान, सड़क सुरक्षा जानकारी ,शारीरिक व्यायाम ,योग आदि कई विषयों की जानकारी सहित विभिन्न प्रकार के आंतरिक और बाह्य प्रशिक्षण आयोजित किए जा रहे हैं । इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आज विद्यालय में यातायात पुलिस के सिपाही श्री सुमंत सिंह कछावा ने सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर जानकारियां विद्यार्थियों को दी ।
जिससे में हेलमेट के महत्व को
H – Head (सिर)
E-Ear(कान)
L- Lips (होठ)
M- Mouth (मुंह)
E-Eye ( आंख)
T-Tooth(दांत)
के द्वारा बताया गया कि हेलमेट लगाने से ये सभी अंग सुरक्षित रहते है । कैडेट्स ने सभी जानकारियों को उत्सुकता पूर्वक सुना साथ ही प्रश्नों के जवाब भी दिए । स्टूडेंट पुलिस कैडेट के विद्यालयीन नोडल अधिकारी श्रीमती राशि परिहार ने इस हेतु आभार व्यक्त किया और श्री सुमंत सिंह को आश्वस्त किया कि विद्यालय के कैडेट्स ना सिर्फ खुद नियमों का पालन करेंगे बल्कि विद्यालय के अन्य बच्चों को इसका पालन करने हेतु प्रोत्साहित करेंगे साथ ही वे अपने परिवार और समाज को भी सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी से परिचित करवा कर उनका अनुपालन करवाएंगे।
सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा