प्रधानमंत्री नरेन्द्रजी मोदी के जन्मउत्सव पर सम्पूर्ण देश में आयोजित वैक्सीन महाअभियान के तहत संस्था जय महेश मानव सेवा प्रकल्प व माहेश्वरी विद्यालय ट्रस्ट द्वारा संचालित माहेश्वरी विद्यालय छत्रीबाग स्थित वैक्सीन सेंटर पर जिलाधीश माननीय श्री मनीषसिंह, नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल , एड़ीशनल कमिश्नर संदीप सोनी , S D M अक्षयजी मरकाम सहित अन्य मौजूद रहे।
