कोरोना का यह वैरिएंट कैसे ही दूसरे वैरिएंट से अलग
पूरी दुनिया में इन दिनों ओमिक्रोन कोरोना वेरिएंट को लेकर दहशत फैली हुई है। ओमिक्रोन वेरिएंट तेजी से कई देशों में फैल चुका है। हिंदूस्तान में भी चंद दिनों में ही ओमिक्रोन वेरिएंट मरीज 16 से ज्यादा राज्यो में मिल चुके हैं। इस बीच सूचना मिल रही है कि ओमिक्रोन वेरिएंट के बाद अब डेलमिक्रोन नाम के वेरिएंट भी सामने आ रहा है। अमेरिका और यूरोप में डेल्टा और ओमिक्रोन वेरिएंट से मिलते जुलते स्पाइक्स देखने में आए हैं। वैज्ञानिक इसे कोरोना वायरस का नया वेरिएंट बता रहे हैं और इसका नाम डेलमिक्रोन रखा गया है। दुनिया में फिलहाल डेल्टा वेरिएंट और ओमिक्रोन वेरिएंट का खौफ मौजूद है और अब डेलमिक्रोन को लेकर भी लोगों में दहशत ओर ज्यादा बढ़ गई है। हालांकि डेलमिक्रोन वेरिएंट को लेकर वैज्ञानिकों के पास भी ज्यादा जानकारी नहीं है।

डेलमिक्रोन एक ऐसा वैरिएंट जो वायरस का दोहरा रूप है, जिसने पश्चिमी देशों में काफी तेज गति से अपने पैर पसारे है। इस वेरिएंट का यह नाम डेल्टा वेरियंट और ओमिक्रोन वेरियंट को मिलाकर डेलमिक्रोन रखा गया है। हिंदूस्तान सहित दुनिया के अधिकांश देशों में डेल्टा और ओमिक्रोन वेरिएंट के मरीज मौजूद हैं। कोरोना महामारी को लेकर सरकार द्वारा गठित टास्क फोर्स के सदस्य शशांक जोशी का कहना है कि डेलमिक्रोन यूरोप और अमेरिका में डेल्टा और ओमाइक्रोन के जुड़वां स्पाइक्स के कारण तैयार हुआ एक नया वेरिएंट है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में दूनिया को डेलमिक्रोन जैसे कोरोना के इस नए वैरिएंट के खतरे के लिए भी तैयार रहना होगा।