एक दिन में 30 मरीज मिले सरकार अलर्ट ।
कोरोना वायरस का खतरा एक बार फिर मध्य प्रदेश में गहराने लगा है। बुधवार को प्रदेश में कोरोना के 30 मरीज मिले हैं। इनमें इंदौर के 12 और भोपाल के 11 मरीज शामिल हैं। बड़वानी, नीमच और उज्जैन में दो-दो मरीज मिले हैं। बैतूल में एक मरीज मिला है। कुल 62,538 सैंपल की जांच में इतने मरीज मिले हैं। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी हेल्थ बुलेटिन में सामने आई है।

अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर में एक दिन में मिले मरीजों की यह सर्वाधिक संख्या है। मरीज बढ़ने की एक वजह यह है कि हफ्ते भर पहले तक हर दिन 50 हजार से करीब सैंपलों की जांच की जा रही थी, अब 60 हजार सैंपल जांचे जा रहे हैं। हालांकि लक्ष्य रोजाना 70 हजार सैंपल जांचने का है। मध्य प्रदेश में ओमिक्रोन का खतरा बना हुआ है। प्रदेश सरकार इस मामले में एहतियात भी बरत रही है। माना जा रहा है कि नए साल जनवरी माह के मध्य में ओमिक्रोन सहित कोरोना वायरस के नए वैरिएंट को लेकर स्थितिया सामने आने लगेगी ।