बॉलीवुड FILM में अब रोमांस दिखाने के लिए किसिंग सीन जैसे अनिवार्य से हो गए हैं। अब लिपलॉक और फ्रेंच किस जैसे सीन आम हो चले हैं। कुछ मूवीज ऐसी हैं जिनमें लीड कपल ने रोमांस दर्शाने के लिए किस किया। रोमांस के लिए फिल्माए कुछ सीन्स हॉट एंड बोल्ड की श्रेणी में आ गए, जिन्हें देख कर आप भी दंग रह जाएंगे।
कुछ ऐसे शाट रहे, जैसे शाहिद कपूर और करीना कपूर ने ‘जब वी मेट’ फिल्म की थी, तब उनके रिलेशन के भी चर्चे जोरों पर थे। इस फिल्म में उनका एक किसिंग सीन भी था। इस सीन ने दर्शकों का दिल जीत लिया। शाहिद-करीना के इस किसिंग सीन को देख दर्शक मान बैठे थे कि ये फिलिंग असली वाली है।

ऐसा ही एक शॉट ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ में दिखाया गया ऋतिक रोशन और कैटरीना का किसिंग सीन कौन भूल सकता है। उस सीन में कैटरीना, ऋतिक को जाने से पहले मिलने आती है और दोनों के बीच लिपलॉक दिखाया जाता है। इस रोमांटिक सीन को स्टीमी होने में चंद सेकंड ही लगे।

ऐसा ही एक शॉट विक्की कौशल और श्वेता त्रिपाठी का फिल्म ‘मशान’ में बेहद ही मासूम और रोमांटिक किसिंग सीन है। फिल्म के एक गाने में दोनों का किसिंग सीन कब हॉटनेस के लेवल पर चला गया, पता ही नहीं चला।
ऐसा ही एक शॉट रणवीर सिंह और अनुष्का शर्मा की जोड़ी ने ‘बैंड बाजा बारात’ मूवी में शानदार काम किया था। इस मूवी में दोनों के बीच किसिंग सीन को अगर टर्निंग पाइंट कहा जाए, तो बड़ी बात नहीं। जिस तरह दोनों का ये सीन स्क्रीन पर दर्शाया गया, वह काफी नेचुरल, रोमांटिक और हॉट सा लगा रहा । वैसे दर्शकों भी इन शार्टस की काफी डिमांड रहती है, इसलिए नित्य नए तरीकों से लिपलॉक शाट्स को फिल्माया जा रहा है।