Breaking News

प्रदेश के एक बिल्डर के यहां आयकर छापा, रहा प्रदेश में चर्चा का विषय ।

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बिल्डर के घर ओर दफ्तर में पड़े आयकर छापे प्रदेश में चर्चा का विषय रहे। दरअसल यह कार्रवाई कंपनी के अधिकारी द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अफसर को 20 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़े जाने के बाद की जा रही है। बिल्डर के आवास से चार करोड़ से ज्यादा की नकदी मिलने की बात कही जा रही है।

बताया जा रहा है कि दिल्ली से आए आयकर विभाग के अधिकारियों के दलों ने शुक्रवार को एक साथ बिल्डर के दफ्तर और घर पर दबिश दी। सूत्रों की माने तो यह कार्रवाई इतनी गोपनीय थी कि भोपाल के आयकर विभाग के अधिकारियों से लेकर पुलिस तक को भनक नहीं लगी।

IT RAID

सूत्रों के मुताबिक जिस बिल्डर के यहां आयकर विभाग का छापा पड़ा है, वह राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के बड़े सड़क निर्माण संबंधी कार्य कर रही हैं। इस कंपनी के एक अधिकारी को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के एक अफसर को 20 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए सीबीआई द्वारा पकड़ा गया था। उसके बाद ही आयकर विभाग की टीमों ने भोपाल में बिल्डर के आवास और दफ्तर पर छापा मारने की बात सामने आई है।

बताया जा रहा है कि जिस बिल्डर के भोपाल स्थित आवास और दफ्तर पर सीबीआई का छापा पड़ा है उसके पास एनएचएआई के अलावा रेलवे के भी कई प्रोजेक्ट हैं। सूत्रों के मुताबिक जिस बिल्डर के यहां सीबीआई का छापा पड़ा है उसके मध्य प्रदेश की भाजपा की सरकार के कई लोगों से करीबी रिश्ते रहे हैं। यही कारण है कि कांग्रेस के नेता सरकार से जुड़े लोगों पर तंज कसने में लगे हैं। और बिल्डर के यहां छापे की खबर प्रदेश के गलियारों में चर्चा का विषय बनी रही।

About mp01admin

Check Also

रक्षाबंधन के शुभ मुहूर्तदिनांक 09 अगस्त 2025 शनिवार

रक्षाबंधन पर्व पर श्रवणकुमार का पूजन करने के लिए श्रेष्ठ मुहूर्त- अपराह्न मुहूर्त –दोप. 12.29 …

One comment

  1. Jaime Neitenstein

    Submit your site to over 1000 directories all with one click here> https://bit.ly/submityoursite1000

Contact Us