Breaking News

लॉकडाउन ना हो इसलिए प्रयास जारी, अब एमपी में मास्क नहीं लगाने वालों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल

एमपी में दोबारा लॉकडाउन के हालात नहीं बने इसलिए सरकार नित्य नए कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए उठा रही है। कोरोना संक्रमण को लेकर राज्य सरकार सख्त होने लगी है। सार्वजनिक स्थानों पर बगैर मास्क घूमने वालों से जुर्माना वसूलने के बाद सरकार ने मास्क न लगाने वाले वाहन चालकों को पेट्रोल-डीजल नहीं देने का भी निर्णय लिया है। इस संबंध में जल्द निर्देश जारी किए जा रहे हैं।

गृह मंत्री कि माने तो एमपी में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के एक हजार 320 नए मामले सामने आए हैं। 68 हजार 707 लोगों की जांच की थी। जिसमें से यह आंकड़ा सामने आया है। प्रदेश में 13 पुलिसकर्मी संक्रमित हुए हैं। इनमें से छह ग्वालियर एवं एक दतिया में है। इसलिए अब कोरोना प्रोटोकाल का सख्ती से पालन कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तीन हजार 780 एक्टिव केस हैं और 169 लोग ठीक होकर घर लौटे हैं। प्रदेश में संक्रमण दर 1.94 प्रतिशत हो गई है। वहीं रिकवरी दर 97.9 प्रतिशत है। उन्होंने यह भी कहा कि बगैर मास्क पेट्रोल-डीजल नहीं देने के संबंध में जल्द निर्देश जारी किए जा रहे हैं।

एमपी कोरोना संक्रमण

 इंदौर और भोपाल में खुली जेल बनाने का भी प्रस्ताव

मध्य प्रदेश में कोरोना प्रोटोकाल का पालन नहीं करने वालों को लेकर सख्ती बढ़ाई जा रही है। सरकार कभी भी  इंदौर और भोपाल में खुली जेल शुरू कर सकती है। गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने दो दिन पहले मास्क नहीं लगाने और कोरोना प्रोटोकाल का पालन नहीं करने वालों पर सख्ती बरतने के लिए खुली जेल की घोषणा की थी। आप को बता दे कि देश के अन्य राज्यों की तरह ही एमपी में कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है। खास कर इंदौर और भोपाल को लेकर सरकार ज्यादा चिंतित नजर आ रही है। हालांकि लॉकडाउन के मसले पर फिलहाल सरकार सहमत नजर नहीं आ रही है।

About mp01admin

Check Also

इंदौर में रक्षाबंधन 2025 के त्यौहार पर महिलाओं को सिटी बसों में मुफ्त यात्रा, जल्द चलेंगी डबल डेकर और इंटरसिटी एसी बसें, सबसे शेयर करें ।

इंदौर में बुधवार को अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (AICTSL) की बोर्ड बैठक हुई। …

Contact Us