इंदौर नए साल कई मायनों लोगों के लिए नई उम्मीद लेकर आया है। जहां एक ओर ज्योतिष शास्त्र ज्यादातर राशियों पर इस वर्ष में शुभ प्रभाव बता रहा है, वहीं वर्ष 2022 में शादी के मुहूर्त की भी भरमार रहेगी। दरअसल नए साल में सिर्फ तीन महीने को छोड़ दिया जाए तो पूरे साल लगभग हर महिने शादी के शुभ मुहूर्त देखे जा सकते है। माना जा रहा है कि पूरे साल शहनाई की गूंज सुनाई देती रहेगी।

सनातन धर्म में शुभ मुहूर्त का विशेष महत्व माना गया है और बात जब शादी की तो सबसे पहले शुभ मुहूर्त पर ही विचार किया जाता है। पिछले साल की अपेक्षा नव वर्ष 2022 में शादियों के शुभ मुहूर्त सबसे ज्यादा बताए जा रहे है। जनवरी से लेकर दिसंबर तक खूब शहनाइयां बजेंगी। सिर्फ तीन महीने ऐसे हैं, जिसमें शादी का कोई भी शुभ मुहूर्त नहीं है। नए साल में अगस्त, सितंबर और अक्टूबर के यह तीन महिने है. जिसमे चातुर्मास के कारण एक भी विवाह मुहूर्त नहीं रहेगा। इसके अलावा पूरे साल शादियों के शुभ मुहूर्त की भरमार है।