इंदौर हिंदू धर्म में किसी भी कार्य का शुभारंभ श्री गणेश से ही होता है, इसलिए तो इंदौर में विध्यमान खजराना गणेश के नए साल में दर्शन किसी शुभ-लाभ से कम नहीं, यहीं कारण रहा कि इंदौर की जनता ने भगवान श्री गणेश के दर्शन के लिए सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। एक अनुमान के मुताबिक 5 लाख से ज्यादा वाहन मंदिर पहुंचे । जिस पर सवार लाखों लोगों ने नए साल पर भगवान गणेश के दर्शन किए।

चाक चौबंद रही व्यवस्था
दरअसल नए साल में खजराना गणेश मंदिर दर्शन पर आने वाली भीड़ को नियंत्रित कर सुलभता से दर्शन करना किसी चुनौती से कम नहीं था। लेकिन मंदिर प्रशासन और सुरक्षाकर्मियों की सूझबूझ से बिना किसी विवाद लाखों लोगों ने सहुलियत से खजराना गणेश के दर्शन किए। मंदिर सुरक्षा प्रभारी रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि करीब 5 लाख वाहनों से लाखों की तादाद में अल सुबह से ही दर्शनार्थी पहुंच रहे थे। यह क्रम रात तक जारी रहा। किसी को भी दर्शन में सहूलियत ना हो इसका पूरा ध्यान रखा गया है।

विघ्नहर्ता है श्री गणेश
खजराना गणेश में विद्यमान श्री गणेश को विघ्नहर्ता के रुप में भी जाना जाता है, मान्यता है कि नए साल में खजराना गणेश के दर्शन करने से भक्तों की सभी मनोकामनाए पूर्ण होती है। यहीं कारण रहा कि मंदिर में नव वर्ष के पहले दिन भक्तों की जम कर भीड़ देखने को मिली।