Breaking News

जानिए नए साल में क्या कह रही है आप की राशी ।

मेष- जातकों के लिए यह वर्ष धर्म-कर्म में रूचि शिक्षा एवं संतान के क्षेत्र में सफलता प्रदान करेंगा, साथ ही  शासन का भी आप को भरपूर सहयोग।

वृषभ – जातकों के लिए कार्य विस्तार होगा,  पद और गरिमा की वृद्धि होगी,  नए अनुबंध का लाभ और व्यापार का योग है।

मिथुन – जातकों के लिए आकस्मिक लाभ के अवसर दिखाई दे रहे हैं। वहीं रुके हुए कार्य पूरा होने की संभवनाए है। कोर्ट-कचहरी के मामलों में विजय प्राप्त होगी।

कर्क- जातकों को अधिक खर्च से परेशानी होगी, किन्तु जून से हालात सामन्य बनेगें, षड्यंत्र का शिकार होने से बचना चाहिए।

सिंह – जातकों को प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी, वहीं मनचाही सफलता मिलेगी, साथ ही संभ्रांत लोंगों से संपर्क बढ़ेगा !

कन्या – जातकों के लिए कठिन चुनौतियों के बाजूद सफलता का ग्राफ बढ़ता रहेगा, वहीं स्थान परिवर्तन के योग और पदोन्नति के योग भी बन रहे है।

तुला – जातकों को विदेशी यात्रा का लाभ, आध्यात्मिक उन्नति, के साथ संतान सुख में वृद्धि होगी। वहीं इन जातकों को  स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की आवश्यकता है।

वृश्चिक – जातकों को तनाव के बाजूद जिम्मेदारियां बढ सकती है, नई योजना कारगर रहेगी, लेकिन इन जातकों को अपनी रणनीतियों को गुप्त रखना होगा। साथ ही  शत्रुओं से बचने के प्रयास करने होगे।

धनु – जातकों के लिए शीर्ष नेतृत्व से तालमेल बढ़ेगा, वहीं विद्यार्थी वर्ग के लिए समय वरदान की तरह देखा जा रहा है, साथ ही  दाम्पत्य सुख की और वृद्धि होगी।

मकर – जातकों के लिए आकस्मिक शुभ सूचना से परिवार में खुशी का माहौल रहेगा, साथ ही  जालसाजी से बचे और अहम निर्णय में कोई जल्दबाजी भी ना करें।

कुंभ – जातकों को रुका हुआ धन मिलेगा, साथ ही जोखिम लेना और भी कारगर रहेगा, वहीं निर्णय लेने में बिलम्ब से नुकसान होने की संभवानाए के योग बन रहे है।

मीन – जातकों को मान-सम्मान के प्रति संवेदनशील रहें, साथ ही नीचा दिखाने वाले ही आपकी मदद करेंगें, यात्राओं पर अधिक खर्च होगा।

About mp01admin

Check Also

बहुत ही कम कीमत पर लॉन्च हुआ Samsung का तगड़ा 5G स्मार्टफोन, न्यू स्टाइलिश लुक के साथ दे रहा प्रीमियम फीचर्स

Samsung Galaxy F15 5G में 6.5 इंच की Full HD+ sAMOLED स्क्रीन दी गई है, जो …

Contact Us