केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री श्री फग्गनसिंह कुलस्ते आज इंदौर आए यँहा कार्यकर्ताओ ने श्री गोविन्द मालू के नेतृत्व में स्वागत कर अगवानी की, पूर्व महापौर श्री कृष्ण मुरारी मोघे ने भी उनका स्वागत कर उनसे भेँट की।

श्री कुलस्ते उज्जैन गए जँहा महाकाल के दर्शन कर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के उत्तम स्वास्थ्य व चिरायु निरोगी होने की कामना कर महाकाल परिसर यज्ञ शाला में यज्ञ किया।आपके साथ श्री गोविन्द मालू साथ थे