इंदौर में डीएवीवी की परीक्षाओं पर छात्र संगठनों का लगातार विरोध जारी है। छात्र संगठनों के विरोध के बीच देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी की वार्षिक परीक्षाएं ऑफलाइन मोड़ पर शुरू हो गई है। कोरोना संक्रमण और छात्र संगठनों के विरोध के बीच यह यूनिवर्सिटी प्रशासन की भी परीक्षा है, की संक्रमण को टालते हुए समय पर परीक्षाएं आयोजित करा ले। मंगलवार से शुरू हुई यूनिवर्सिटी की परीक्षा के लिए स्टूडेंट्स का रिपोर्टिंग टाइम 1 घंटे पहले का रखा था। पहली शिफ्ट का पेपर सुबह 7 बजे से अयोजित होने के कारण स्टूडेंट्स को सुबह 6 बजे परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना था, लेकिन अलसुबह कई स्टूडेंट्स को वाहन नहीं मिलने से परेशान होना पड़ा। वहीं कुछ स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड नहीं होने के कारण परीक्षा केंद्रों में प्रवेश नहीं दिया गया।
आप को बता दे कि खबर लिखे जाने तक ऑनलाइन मोड पर परीक्षाएं आयोजित कराने को लेकर कोर्ट का फैसला समाने नहीं आया था, लेकिन ये माना जा रहा है, की अब ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करने के लिए कोर्ट का कोई फैसला नहीं आएगा। अपने फैसले में कोर्ट यूनिवर्सिटी को कोविड प्रभावित छात्रों के लिए दिशा निर्देश जारी कर सकता है। कोरोना संक्रमण के कारण दो साल बाद यह पहला मौका है जब यूनिवर्सिटी ऑफलाइन मोड़ पर 150 सेंटर पर परीक्षा अयोजित कर रही है। पहले दिन परीक्षा केंद्रों पर कोविड नियमों से जुड़ी सारी तैयारी नजर आई। इस दौरान स्टूडेंट्स को मास्क पहनकर, हाथ सेनेटैज कर और ट्रेप्रेचर माप कर ही परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया गया।

उधर कोर्ट में दायर याचिका को ध्यान में रखकर यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट ने बड़ा फैसला लेते हुए कोविड पॉजिटिव स्टूडेंट्स की एग्जाम बाद में अलग से लेने का निर्णय लिया है। इसके लिए स्टूडेंट्स को बाद में अपनी कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट यूनिवर्सिटी को पेश करना होगी। इसके साथ स्टूडेंट्स को मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ ही सेंटरों पर भी 50% क्षमता के साथ ही बैठाए जाने को लेकर भी निर्देश जारी किए थे।
परीक्षा केंदों पर क्या रहे इंतजाम
दरअसल मंगलवार से शुरू हुई बीबीए, बीसीए, बीएएलएलबी, एमए, एमकॉम की एग्जाम के लिए यूनिवर्सिटी ने 150 सेंटर बनाए हैं। एग्जाम रूम में जाने से पहले बॉडी का टेम्परेचर भी चेक किया गया। कोविड की स्थिति को देखते हुए सभी सेंटरों पर अलग से व्यवस्था भी की गई थी। अचानक किसी स्टूडेंट की तबीयत बिगड़ने पर या स्वास्थ्य खराब होने पर अलग से बनाए गए रूम में एग्जाम देने की व्यवस्था की गई थी। स्टूडेंट्स अपने साथ सैनिटाइजर की बोतल ले जाने की छूट दी गई है। इसके साथ यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट ने सभी कॉलेज सेंटरों को निर्देश दिए है, कि वे परीक्षा केंद्रों पर अलग से मास्क और सैनिटाइजर की भी व्यवस्था रखें।