Breaking News

देवी अहिल्याबाई विमानतल से रात की बैंगलुरु और सुबह की मुंबई उड़ान बंद, साथ ही लखनऊ, प्रयागराज, सूरत, जोधपुर पर बंद होने का खतरा बना।

इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रात डेढ़ बजे बैंगलुरु से आने वाली इंडिगो की उड़ान और सुबह 5.40 पर इंदौर से मुंबई जाने वाली उड़ान बंद हो गई है। इसके बाद लखनऊ, प्रयागराज, सूरत, जोधपुर उड़ानों पर भी बंद होने का खतरा पैदा हो गया है। इंदौर में रोजाना ही उड़ानें निरस्त हो रही हैं। दिसंबर में जहां औसतन 7 हजार यात्री रोज इंदौर से सफर रहे थे, अब वह संख्या घट कर तीन हजार तक रह गई है। आने वाले दिनों और भी फ्लाईट बंद होने का खतरा मंडरा रहा है।

एयरपोर्ट अथोरिटी की माने तो यात्रियों की कमी के कारण इंडिगो ने अपनी देर रात आने वाली उड़ान को बंद कर दिया है। जहां इंदौर से सुबह छह बजे सबसे पहले अहमदाबाद उड़ान जाएगी, जबकि रात में 11.25 बजे कोलकाता से आखिरी उड़ान आएगी। उड़ान निरस्त होने की सूचना वैसे तो एयरलाइंस दे देती है, लेकिन कई उड़ान के लिए यात्री एयरपोर्ट पर पहुंच जाते हैं, फिर पता चलता है कि उड़ान निरस्त हो गई है। ऐसे में रोजाना विवाद भी हो रहे हैं।

About mp01admin

Check Also

इंदौर में रक्षाबंधन 2025 के त्यौहार पर महिलाओं को सिटी बसों में मुफ्त यात्रा, जल्द चलेंगी डबल डेकर और इंटरसिटी एसी बसें, सबसे शेयर करें ।

इंदौर में बुधवार को अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (AICTSL) की बोर्ड बैठक हुई। …

Contact Us