आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला, पुलिस मामले की जांच में जुटी
ग्वालियर के बंशीपुरा तेल मिल के पास भाजपा नेता नरेंद्र सिंह राजपूत ने सोमवार की रात को कमरे में स्वयं को लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घरवालों को मंगलवार की सुबह शव खून में लथपथ हालत में शव बेड पर पड़ा मिला। बिस्तर पर ही बंदूक पड़ी थी। भाजपा नेता के आत्महत्या करने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को बिस्तर पर रायफल तो मिल गईं, लेकिन चला हुआ कारतूस नही मिला है। शुरुआती जांच में 55 साल के नरेंद्र सिंह की आत्महत्या का कारण पता नही चल सका है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जांच के दौरान पुलिस के सामने घटना से जुड़े कई अहम सवाल है। जिसकों लेकर पुलिस परिजन और दोस्तों से पूछताछ कर रही है।