Breaking News

गणतंत्र दिवस पर इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में विशेष साज-सज्जा।

तिरंगे में सजे नजर आ रहे हैं खजराना गणेश मंदिर के मुखारविंद तक तिरंगे की साज-सज्जा।

इंदौर के खजराना गणेश मंदिर की वैसे तो विश्व प्रसिद्ध ख्याति है। स्वयंभू श्री खजराना गणेश के दर्शन के लिए यहां दूरदराज से लोग आते हैं और अपनी मनचाही मनोकामना पूर्ण करते हैं ।

ऐसे ही गणतंत्र दिवस के मौके पर इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में विशेष साज-सज्जा की गई खजराना मंदिर के सुरक्षा प्रभारी रवि प्रकाश सिंह के मुताबिक खजराना गणेश मंदिर में मंदिर परिसर से लेकर मुखारविंद तक तिरंगे से सजाया गया है। तिरंगे की यह सजावट विशेष तौर पर की गई है। जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का भी केंद्र है । दरअसल गणतंत्र दिवस पर जहां देशभर में उत्साह का माहौल रहेगा वही खजराना गणेश जी तिरंगे के रंग में रंगे नजर आएंगे।

खजराना मंदिर

माना जा रहा है कि कल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी खजराना गणेश मंदिर में दर्शन करने आ सकते हैं । इसके चलते बंदे प्रशासन ने भी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद किया हैं ।

About mp01admin

Check Also

इंदौर में रक्षाबंधन 2025 के त्यौहार पर महिलाओं को सिटी बसों में मुफ्त यात्रा, जल्द चलेंगी डबल डेकर और इंटरसिटी एसी बसें, सबसे शेयर करें ।

इंदौर में बुधवार को अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (AICTSL) की बोर्ड बैठक हुई। …

Contact Us