Breaking News

फिर ट्रेनों में मिलेंगे चादर-कंबल, यात्रियों को किराए में छूट का लाभ भी मिलेगा।

कोविड की तीसरी लहर का प्रकोप कम होने के बाद रेल यात्रियों को जल्द अच्छी खबर मिलने वाली है। दरअसल दो वर्षों से बंद ट्रेनों में चादर, कंबल व तकिए जल्द मिलने लगेंगे। पूर्व में यह सुविधा मिलती थी, जिसे कोरोना संक्रमण के चलते बंद कर दिया था। अब कोरोना संक्रमण नियंत्रण में है, जिसे देखते हुए रेलवे ने ट्रेनों में पेंट्रीकार सेवा तो चालू कर दी है। इससे यात्रियों को ताजा खाना मिलने लगा है। सभी चिन्हित श्रेणी के यात्रियों को किराए में छूट देने की पुरानी व्यवस्था को भी जल्द बहाल किया जा सकता है। रेलवे बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि इन सभी विषयों पर विचार किया जा रहा है और समय के साथ पूर्व की तरह ट्रेनों में तमाम सेवाओं और सुविधाओं को बहाल किया जा रहा है।

कोरोना काल में बंद इन सेवाओं के शुरू होने का इंतजार

— मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों में सामान्य के टिकट नहीं दिए जा रहे हैं। इन्हें बुक कराने के लिए आरक्षण कराना पड़ रहा है जो कि कम आय वाले और एंड्रायड मोबाइल उपयोग नहीं करने वाले यात्रियों के लिए मुश्किल काम है। साथ ही उन यात्रियों को भी दिक्कतें होती है जिन्हें तुरंत यात्रा के लिए निकलना पड़ता है। रेलवे ने यह सेवा चुनिंदा ट्रेनों में ही पूर्व की तरह बहाल की है।

— वरिष्ठ नागरिक और खेल क्षेत्रों में पुरस्कार प्राप्त करने समेत अन्य विशेष श्रेणी की पात्रता रखने वाले नागरिकों को रेलवे किराए में छूट प्रदान करता है। कोरोना संक्रमण में छूट का यह दायरा सीमित कर दिया है। कई श्रेणी में पात्रता रखने वाले यात्रियों को किराए में छूट नहीं दी जा रही है। जिसका नुकसान रेल यात्रियों को उठाना पड़ रहा है। माना जा रहा है कि जल्द इन यात्रियों की किराए में छुट मिलना शुरु कर दी जाएगी।

— कोरोना संक्रमण के पहले तक रेलवे पैसेंजर ट्रेनें चलाता था। ये ट्रेनें छोटे—छोटे स्टेशनों पर ठहराव लेकर लंबी दूरी तक चलती थी। जिसमें हजारों यात्री सफर करते थे। खासकर ये ट्रेनें ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए वरदान थीं। जिन्हें कोरोना संक्रमण में बंद कर दिया था। इनमें से एक—दो को छोड़कर बाकी की ट्रेनों को रेलवे ने अब तक बहाल नहीं किया है।

About mp01admin

Check Also

बहुत ही कम कीमत पर लॉन्च हुआ Samsung का तगड़ा 5G स्मार्टफोन, न्यू स्टाइलिश लुक के साथ दे रहा प्रीमियम फीचर्स

Samsung Galaxy F15 5G में 6.5 इंच की Full HD+ sAMOLED स्क्रीन दी गई है, जो …

Contact Us