ग्वालियर जालसाजी से चिटफंड कंपनी के माध्यम से 10 करोड़ रुपये की चपत लगाकर भागे बाबुल कुशवाह को रविवार को डबरा थाना पुलिस ने पकड़कर ओडिशा पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। आरोपित की एरोमा फाइनेंस कंपनी का एक आफिस सिटी सेंटर में भी है। आरोपित के खिलाफ भुवनेश्वर में धोखाधड़ी व अमानत खयानत का मामला दर्ज है। ओडिशा पुलिस आरोपित को काफी समय से तलाश कर रही थी।
