Breaking News

रुस के हमले से दुनिया चिंतित, युक्रेन के कई शहरों में दोड़ रहे रुसी टैंक, हमले में कई लोगों की मौत।

जिस बात का डर था वहीं हुआ, आखिकार रूस ने यूक्रेन पर हमला बोल ही दिया। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारतीय समयानुसार गुरुवार अल-सुबह राष्ट्र को संबोधित किया और इसी दौरान अपनी सेना को ऑपरेशन शुरू करने का आदेश दिया। फिलहाल रूसी सेना हवाई हमले के मौदान मे भी पकड़ बना रही है, रुसी जानकारी के मुताबिक रुसी टैंकस ने कई शहरों को रोद कर आगे बड़ रहे है। यूक्रेन के बड़े शहरों में मिसाइलों से हमले हुए हैं। पुतिन ने कहा है कि उनका इरादा यूक्रेन पर कब्जा करना नहीं है और यदि किसी देश में उनके बीच टांग अड़ाई तो ऐसा जवाब दिया जाएगा, जैसे इतिहास में नहीं देखने को मिला। वहीं यूक्रेन ने अमेरिका समेत बाकी देशों से अपील की है कि वे रूस को रोके। वहीं यूक्रेन के नेता यह भी कह रहे हैं कि वे सामना करने और जवाब देने को तैयार हैं।

दुनिया से मदद मांग रहा यूक्रेन, मानवता को बचाने की दे रहा दुहाई

रूस के खिलाफ लड़ाई में फिलहाल यूक्रेन अलग-थलग पड़ता दिख रहा है। यूक्रेन की ओर से रूसी विमानों को मार गिराने और करीब 50 सैनिकों को ढेर करने के दावे जरूर किए जा रहे हैं, लेकिन हकीकत यह है कि रूस ताकतवर साबित हो रहा है। रूस ने यूक्रेन पर तीन तरफ से हमला बोला। उसके सैनिक एक-एक कर यूक्रेन शहर में पहुंच रहे हैं। कई बड़े शहरों तक रूसी टैंक पहुंच चुके हैं। वहीं अब तक न तो अमेरिका या नाटो, यूक्रेन की मदद में आगे आया है।

दोनों और से जबरदस्त हमला

रूस और यूक्रेन, एक दूसरे पर हमले कर रहे हैं। यूक्रेन ने रूस के 5 विमानों को मार गिरने का दावा किया है। साथ ही कहा है कि उसके 35 नागरिक मारे गए हैं और 50  घायल हुए हैं। वहीं रूस का कहना है कि वह केवल सैन्य ठिकानों को निशाना बना रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक हमले में 40 से ज्यादा जवान भी शहिद हो चुके है।

About mp01admin

Check Also

इंदौर में रक्षाबंधन 2025 के त्यौहार पर महिलाओं को सिटी बसों में मुफ्त यात्रा, जल्द चलेंगी डबल डेकर और इंटरसिटी एसी बसें, सबसे शेयर करें ।

इंदौर में बुधवार को अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (AICTSL) की बोर्ड बैठक हुई। …

Contact Us