इंदौर ! मामला दिलचस्प है

इंदौर के भंवर को थाने में एक अजीबोगरीब तस्वीर देखने को मिली।। जहां अचानक कुछ बंदर थाना परिसर में पहुंच गए ।।।दरअसल काले मुंह के बंदरों को देखकर थाने का स्टाफ भी अचंभित रह गया ।।कोई इसे कुदरत का करिश्मा मान रहा था तो कोई इसे लाक डाउन का असर।। बहराल बंदरों को उछल कूद करता देख पहले तो थाने का स्टाफ थोड़ा घबराया, लेकिन फिर वह जल्दी भाप गया कि बंदर कोई आस लेकर थाने पहुंचे हैं।। लिहाजा स्टाफ के लोग उनकी सेवा में जुट गए।। कोई इनको फल खिला रहा था तो कोई इन्हें दूध पिला रहा था।। बंदर और पुलिस की इस समन्वय को देखकर आते जाते रास्ते के लोग भी हैरत की नजर से देखने लगे।। इस मैत्रीपूर्ण माहौल को शायद शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता।।
ePaper मध्य प्रदेश पोर्टल. ePaper मध्य प्रदेश