Breaking News

#भोपाल के कांग्रेस कार्यालय में कुछ इस अंदाज में हुई प्रेमचंद गुड्डू की घर वापसी जमकर बरसे भाजपा पर।

भोपाल

पीसी शर्मा का बयान प्रेमचंद गुड्डू बड़े नेता हैं, लोकसभा में सांसद, विधायक भी रहे।

भाजपा का दामन छोड़ नेताओं का कांग्रेस में आने का सिलसिला शुरू हो गया है।

भजपा में नेता पार्टी से संतुष्ट नहीं।

हम कॉंग्रेस में उनका स्वागत करते हैं।

कांग्रेस में सर्व सहमति से उनकी वापसी हो रही है।

पार्टी हाईकमान तय करेगी, गुड्डू चुनाव लड़ेंगे या नहीं

हर सीट पर कांग्रेस के 20 से अधिक दावेदार है इसलिए सर्वे से होगा फैसला।

भाजपा में भारी असंतोष है,

हर विधानसभा से भजपाई कांग्रेस में शमिल हो सकते है

About adminraj

Check Also

बहुत ही कम कीमत पर लॉन्च हुआ Samsung का तगड़ा 5G स्मार्टफोन, न्यू स्टाइलिश लुक के साथ दे रहा प्रीमियम फीचर्स

Samsung Galaxy F15 5G में 6.5 इंच की Full HD+ sAMOLED स्क्रीन दी गई है, जो …

Contact Us