Breaking News

लॉक डाउन 5.0 को लेकर क्या स्थिति होगी जानने के लिए हर कोई जिज्ञासु है इसी कड़ी में #इंदौर कलेक्टर ने खुलासा किया है इंदौर में लॉक डॉन तीन चरणों में धीरे धीरे खोला जाएगा।।

समस्त शासकीय दफ्तरों को या आदेशित किया गया है कि वह अपने यहा पानी और साबुन की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।।

ताकि वहां आने वाले हर व्यक्ति नियमित साबुन से अपने हाथों को धो सके वहीं सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सैनिटाइजर को भी अनिवार्य किया गया है ।।

साथ ही शहर में कुछ दुकानों को खोलने की अनुमति दी जाएगी।।

जिन दुकानों को खोलने की अनुमति दी जाएगी ।।उससे जुड़े ही लोग शहर में आवाजाही कर सकते हैं ।।

इसके अलावा अकारण घूमने वाले शख्स पर स्पॉट फाइन और एफ आई आर की कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा।।

कलेक्टर ने साफ कहा हैं कि यह कर्फ्यू कोरोना महामारी को लेकर है यह कर्फ्यू किसी भी तरह से लॉ एंड ऑर्डर से जुड़ा नहीं है इसलिए जरूरत होने पर ही लोग बाहर निकले।।

मनीष सिंह कलेक्टर इंदौर

About adminraj

Check Also

इंदौर में रक्षाबंधन 2025 के त्यौहार पर महिलाओं को सिटी बसों में मुफ्त यात्रा, जल्द चलेंगी डबल डेकर और इंटरसिटी एसी बसें, सबसे शेयर करें ।

इंदौर में बुधवार को अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (AICTSL) की बोर्ड बैठक हुई। …

Contact Us