Breaking News

भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बनाया इंदौर के मनीष मामा के बेटे का जन्मदिन। तन्मय को दिया आशीर्वाद मामा से कहा ऐसे ही दूसरे बच्चों का जन्मदिन बनाते रहो।।

इंदौर में लोग डॉउन को 66 दिन से ज्यादा बीत चुके हैं ऐसे में लोग जहां रोजमर्रा की वस्तु की किल्लत से जूझ रहे हैं ।।

वही इन 66 दिनों में ऐसे हजारों बच्चे थे जिनके जन्मदिन आए और मायूसी में गुजर गए, लेकिन इस बात का एहसास जब भाजपा नेता मनीष मामा को हुआ तो उन्होंने इन बच्चों के जन्मदिन बनाने का संकल्प लिया और उसके बाद मैं एक फोन कॉल पर मनीष मामा बलून, केक और तमाम खुशियां लेकर उन बच्चों के घर पहुंचने लगे।।

मनीष मामा अब तक कई बच्चों के धूमधाम से जन्मदिन बना चुके हैं ।।

इंदौर के मामा कि खुशी बांटने के इस फार्मूले की जानकारी जब भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को लगी तो वह भी बेहद खुश हुए ।।

और मनीष मामा के बेटे तन्मय का जन्मदिन बनाने उनके घर पहुंच गए उनके साथ पूर्व विधायक जीतू जिराती भी थे बच्चों के जन्मदिन की खुशियों को बांटने का क्या मजा होता है यह एहसास कैलाश विजयवर्गीय को भी तन्मय के जन्मदिन की खुशियां बांटने के साथ पता चला उन्होंने कहा कि जो दूसरों के लिए करता है ईश्वर उसके लिए करता है।।

विजयवर्गीय ने मामा के इस कार्य की दिल खोलकर प्रशंसा की साथ ही मामा की इस मुहिम को निरंतर जारी रखने के लिए कहा।।

दरअसल मनीष मामा कैलाश विजयवर्गीय खास समर्थक बताए जाते हैं और पिछले 66 दिनों से शहर में मुफ्त राशन खाना और बच्चों का जन्मदिन कैलाश विजयवर्गीय मित्र मंडल के बैनर तले बना रहे हैं।।

About adminraj

Check Also

रक्षाबंधन के शुभ मुहूर्तदिनांक 09 अगस्त 2025 शनिवार

रक्षाबंधन पर्व पर श्रवणकुमार का पूजन करने के लिए श्रेष्ठ मुहूर्त- अपराह्न मुहूर्त –दोप. 12.29 …

Contact Us