हाई टैक समाज के साथ अब अपराधी भी हाई टैक होते जा रहे है। ताजा मामला ग्वालियर से जुड़ा है, जहां आइपीएल के दौरान चलती कार में क्रिकेट मैच पर सट्टेबाजी कराने वाले बुकीज पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बने हुए हैं। पुलिस ने मंगलवार की रात को सट्टा लगवाते हुए लवकुश उर्फ बंटी गुर्जर व बनवारी गुर्जर को फूटी कालोनी से पकड़ा है। वहीं इनके साथी अखिलेश दुबे को सिरौल हाईवे स्थित रेस्टोरेंट से उठाया है। तीनों एजेंट कार में बैठकर सट्टा बुक कर रह रहे थे। यह सट्टे के बड़े बुकीज आकाश राणा से जुड़े हैं। आकाश का नाम बीते दिनों मुरार में पकड़े गए सट्टे में भी सामने आया था, लेकिन पुलिस अब तक उसे पकड़ नहीं पाई है। पुलिस ने आरोपितों से 14 हजार रुपये, दो मोबाइल व कार जब्त की है। सभी आरोपी आधुनिक गैजेट को चलाने में निपुर्ण है।
दरअसल हुआ यू कि एसएसपी अमित सांघी को सूचना मिली थी कि सिरौल थाना क्षेत्र में आइपीएल मैच पर सट्टा लगवाने वाला एक गिरोह सक्रिय है। यह लोग कार में बैठकर सट्टा बुक करते हैं और पुलिस से बचने के लिए हर पांच से दस मिनट में स्थान बदल देते हैं। उन्होंने एएसपी मृगाखी डेका को गिरोह को पकड़ने के लिए निर्देशित किया। एएसपी ने रात में ही सिरौल थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह धाकड़ व टीम को क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर आरोपियों को पकड़ लिया। अब पुलिस इनसे जानकारी जुटाने में लगी है कि इस नए पैतरा का कितने लोग इस्तेमाल कर रहे है।