Breaking News

पुलिस के डंडे पर एच.एच.एम.डी. लगाकर की जा रही चैकिंग, इंदौर के मूसाखेड़ी चैकिंग पॉइंट पहुंचे आई जी, डंडे पर एच.एच.एम.डी. लगाकर की जा रही चैकिंग का किया निरीक्षण

इंदौर आई जी विवेक शर्मा आजाद नगर थाना क्षेत्र स्थित मूसाखेड़ी चैकिंग प्वाइंट पहुंचे जहां उन्होंने पुलिस द्वारा डंडे पर HHMD (HAND HELD METAL DETECTOR) उपकरण बांधकर की जा रही चैकिंग का निरीक्षण किया।

वही जानकारी देते हुए आईजी ने बताया कि शहर में पिछले दिनों चाकूबाजी की घटनाएं हुई थी

और चूंकि कोरोना संक्रमण के कारण लोगों की सही प्रकार से फिजिकल चैकिंग नहीं हो पा रही है , इसे ध्यान में रखते हुए इंदौर पुलिस द्वारा नवाचार किया गया है।

जिसमें डंडे के ऊपर एचएचएमडी उपकरण लगाकर बदमाशों की चेकिंग की जाएगी ताकि अगर उनके पास चाकू, छुरा आदि कोई हथियार या अन्य खतरनाक मैटालिक ऑब्जेक्ट पाया जाता है तो वह दूर से ही डिटेक्ट हो जाएगा इस तरह के 35 एचएचएमडी उपकरण शहर के विभिन्न थानों को दिए गए हैं

आई जी विवेक शर्मा

About adminraj

Check Also

बहुत ही कम कीमत पर लॉन्च हुआ Samsung का तगड़ा 5G स्मार्टफोन, न्यू स्टाइलिश लुक के साथ दे रहा प्रीमियम फीचर्स

Samsung Galaxy F15 5G में 6.5 इंच की Full HD+ sAMOLED स्क्रीन दी गई है, जो …

Contact Us