Breaking News

इंदौर में कोरोना वायरस फिर बढ़ सकता है इसका सही आकलन 14 जून के बाद हो पाएगा।।

इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा। मैं जिस तरह देख रहा हूं लोग मुंह पर से मांसक हटाकर सामने वाले से बात कर रहे हैं और सामने वाला भी उन्हें नहीं टोक रहा है।।

इससे यह पता चलता है कि शहर में कोरोना संक्रमितो की संख्या बढ़ेगी कितनी बढ़ेगी यह कहना अभी मुश्किल है, लेकिन इस तरह की लापरवाही आने वाले दिनों में शहर में कोरोना वायरस को बड़ा सकती है।।

इंदौर कलेक्टर ने साफ किया कि अभी अनलॉक 1 को महज 9 दिन हुए हैं ।।

कोरोना वायरस शरीर में 7 से 14 दिन के बीच अपने लक्षण दिखाता है।। इसलिए 12 तारीख के बाद जो सैंपल रिपोर्ट आएगी उससे यह पता चलेगा कि इंदौर कहां और किस स्थिति में है।।

मनीष सिंह कलेक्टर इंदौर

About adminraj

Check Also

रक्षाबंधन के शुभ मुहूर्तदिनांक 09 अगस्त 2025 शनिवार

रक्षाबंधन पर्व पर श्रवणकुमार का पूजन करने के लिए श्रेष्ठ मुहूर्त- अपराह्न मुहूर्त –दोप. 12.29 …

Contact Us