मामला इंडस स्कूल का है जहां पर बच्चों के पलकों पर फीस भरने के लिए दबाव बनाया जा रहा है
माननीय इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह जी ने स्पष्ट कहा था कि अन्यावशक कोई भी फीस नहीं ली जाएगी अगर अन्य फीस ली तो लाइसेंस कैन्सल कर दिया जाएगा।
उसके बावजूद भी स्कूल संचालक मानने को तैयार नहीं है बन्द स्कूल की भी फ़ीस ली जा रही हे पालको से। पालकों पर फीस भरने के लिए दबाव बनाया जा रहा है और साथ ही अभद्र व्यवहार भी किया जा रहा है ।
और शिकायत करने पर बच्चों को स्कूल से निकालने की धमकी भी दी जा रही है