Breaking News

भारतीय रैलवे ने कहा 12 अगस्त 2020 तक कोई भी रेग्युलर पैसेंजर ट्रेन अथवा मेल एक्प्रेस ट्रेन नहीं चलेंगी.

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए भारतीय रेलवे ने फैसला किया है कि नियमित यात्री ट्रेन अगस्त से पहले नहीं चलाई जाएंगी.

भारतीय रैलवे ने इसको लेकर एक सर्कुलर जारी किया है. रैलवे ने कहा कि 12 अगस्त 2020 तक कोई भी रेगुलर पैसेंजर ट्रेन या मेल एक्सप्रेस ट्रेन नहीं चलेंगी.

इसके साथ ही रैलवे ने कहा कि जिन यात्रियों ने रेगुलर ट्रेन सेवा के लिए 1 जून से 12 अगस्त तक का टिकट बुक करवाया है, वो सभी टिकट कैंसिल कर दिए गए हैं. जिन यात्रियों ने इन तारीखों के दौरान का टिकट लिया है उनको भारतीय रैलवे टिकट का पैसा रिफंड करेगा.

लेकिन चलती रहेंगी स्पेशल ट्रेनें

इससे पहले रैलवे बोर्ड ने कहा था कि 30 जून तक रेगुलर ट्रेन की बुकिंग कैंसल की जा रही है और इसमें यात्रियों को पूरा रिफंड मिलेगा.

अब ट्रेन कैंसिलेशन की तारीख बढ़ा दी गई है ओर रिफंड की सुविधा भी 12 अगस्त तक कर दी गई है.

इस दौरान 12 मई से चालू स्पेशल राजधानी ट्रेन और 1 जून से चालू स्पेशल मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें पहले की तरह दौडती रहेंगी.

About adminraj

Check Also

इंदौर में रक्षाबंधन 2025 के त्यौहार पर महिलाओं को सिटी बसों में मुफ्त यात्रा, जल्द चलेंगी डबल डेकर और इंटरसिटी एसी बसें, सबसे शेयर करें ।

इंदौर में बुधवार को अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (AICTSL) की बोर्ड बैठक हुई। …

Contact Us