
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए भारतीय रेलवे ने फैसला किया है कि नियमित यात्री ट्रेन अगस्त से पहले नहीं चलाई जाएंगी.
भारतीय रैलवे ने इसको लेकर एक सर्कुलर जारी किया है. रैलवे ने कहा कि 12 अगस्त 2020 तक कोई भी रेगुलर पैसेंजर ट्रेन या मेल एक्सप्रेस ट्रेन नहीं चलेंगी.
इसके साथ ही रैलवे ने कहा कि जिन यात्रियों ने रेगुलर ट्रेन सेवा के लिए 1 जून से 12 अगस्त तक का टिकट बुक करवाया है, वो सभी टिकट कैंसिल कर दिए गए हैं. जिन यात्रियों ने इन तारीखों के दौरान का टिकट लिया है उनको भारतीय रैलवे टिकट का पैसा रिफंड करेगा.
लेकिन चलती रहेंगी स्पेशल ट्रेनें
इससे पहले रैलवे बोर्ड ने कहा था कि 30 जून तक रेगुलर ट्रेन की बुकिंग कैंसल की जा रही है और इसमें यात्रियों को पूरा रिफंड मिलेगा.
अब ट्रेन कैंसिलेशन की तारीख बढ़ा दी गई है ओर रिफंड की सुविधा भी 12 अगस्त तक कर दी गई है.
इस दौरान 12 मई से चालू स्पेशल राजधानी ट्रेन और 1 जून से चालू स्पेशल मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें पहले की तरह दौडती रहेंगी.
ePaper मध्य प्रदेश पोर्टल. ePaper मध्य प्रदेश