Breaking News

लाइव मर्डर मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले के पिपरिया में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता ” गौरक्षा प्रमुख” रवि विश्वकर्मा की कार के ऊपर हमला कर कुछ युवकों ने गोली मार कर हत्या कर दी

https://youtu.be/113m5N2qzqc

पुलिस ने बताया कि यह वारदात शुक्रवार शाम करीब सात बजे उस दौरान हुई जब 35 वर्षीय रवि विश्वकर्मा अपने दो साथियों के साथ कार से होशंगाबाद से पिपरिया लौट रहे थे।

पुलिस के अनुसार वापसी के दौरान पिपरिया में घात लगाकर बैठै 10 लोगों ने रवि विश्वकर्मा पर पहले धारदार हथियारों और लाठियों से हमला किया। बाद में गोली मारकर उनकी हत्या कर दी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि विश्वकर्मा को दो गोलियां लगीं। एक उनके हाथ पर जबकि दूसरी उनके दूसरे हाथ पर लगने के बाद छाती में जा लगी जिससे उनकी घटनास्‍थल पर ही मौत हो गई।

इस हमले में रवि विश्वकर्मा के दो साथी घायल भी हुए हैं। हत्‍या के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। उन्‍होंने बताया कि यह हत्‍या आपसी रंजिश के चलते की गई हो सकती है।
यह सुनियोजित हत्‍या है रवि विश्वकर्मा जिले में गायों की रक्षा के लिए काम कर रहे थे। इस हत्‍याकांड की उचित तरीके से जांच की जानी चाहिए। 

About adminraj

Check Also

इंदौर में रक्षाबंधन 2025 के त्यौहार पर महिलाओं को सिटी बसों में मुफ्त यात्रा, जल्द चलेंगी डबल डेकर और इंटरसिटी एसी बसें, सबसे शेयर करें ।

इंदौर में बुधवार को अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (AICTSL) की बोर्ड बैठक हुई। …

Contact Us