इंदौर के दवा बाजार में दवा व्यापारी कपिल मित्तल को चाकू मारकर 2 लाख रुपये लूटने की घटना का प्रयास करने वाला वहां का सफाईकर्मी राहुल ही निकला।।
बहन की शादी का कर्जा चुकाने के लिये उसने इस वारदात को अंजाम दिया था
पकड़े गए आरोपी का नाम राहुल पंचवाल पिता स्व.सुनील पंचवाल उम्र 30 वर्ष निवासी गणेश मंदिर के पीछे 1317 मुराई मोहल्ला थाना छोटीग्वालटोली इन्दौर है।।
कल दवा बाजार पार्किंग में व्यापारी कपिल मित्तल को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चाकू मारकर लूट करने का प्रयास किया गया था।।
लेकिन आरोपी फरियादी से लूट की घटना को अंजाम देने में कामयाब नहीं हो पाया था।।
पुलिस ने गंभीरता से घटना को लेते हुए तफ़्तीश को आगे बढ़ाया और महज 24 घंटे में घटना का खुलासा कर दिया।।
ePaper मध्य प्रदेश पोर्टल. ePaper मध्य प्रदेश