उज्जैन बाबा महाकाल की सावन की पहली सवारी धूमधाम से निकली इस दौरान प्रशासन ने सवारी को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया।।
वहीं इस बार सवारी का रूट तब्दील कर दिया गया, जो महाकाल मंदिर से होते हुए हरसिद्धि और रामघाट से होते हुए वापस महाकाल मंदिर में दाखिल हुई ।।
सवारी में पुलिस के सरकारी बैंड और आतिशबाजी ने सवारी की रौनक को भव्य कर दिया।।
इस दौरान बाबा महाकाल की एक दर्शन पाने के लिए आसपास के इलाकों से आए भक्तों आतुर दिखे।।
हालांकि कोरोना काल में संक्रमण के चलते आम लोगों को सावन की सवारी से दूर रखा गया।।
लेकिन सवारी की भव्यता का भी पूर्णता ध्यान रखा गया।।
उज्जैन Team ePaper Madhya Pradesh