Breaking News

इंदौर में फिलहाल लॉक डाउन नही लगेगा लेकिन अब प्रशासन सख्त होगा अब सभी बाजारों में लेफ्ट राइट सिस्टम लागू होगाऔर किसी को भी बक्शा नही जाएगा नियमो का पालन कढाई से होगा।

अब सभी बाजारों में लेफ्ट राइट सिस्टम लागू होगा

आज जोनल ऑफिसर द्वारा एक तरफ की दुकान बंद कराई गई कल हुई क्राइसिस मैनेजमेंट के बैठक में शहर में संक्रमण को देखते हुए कई फैसले लिए गए थे।

बाजारों में भीड़ को देखते हुए सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों द्वारा यह निर्णय लिया गया कि अब पूरा मार्केट ना खोल कर एक दिन राइट साइड की तथा दूसरे दिन लेफ्ट साइड की दुकान ही खुलेगी इसी को लेकर सभी जोनल ऑफिसर द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में एक तरफ की दुकान है बंद करवाई गई।

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि शहर में लॉकडाउन लगे में इसके पक्ष में नही हूँ मैने अधिकारियों को कहा है कि जो नियम तोड़े उस पर कार्यवाई करे ।

कैलाश विजयवर्गीय ने हाथ जोड़कर अपील की है कि शहर को बर्बाद होने से बचाए कुछ लोग नियमो को तोड़कर शहर को बर्बाद कर रहे है ।

अधिकारियो को कहा है कि ऐसे लोगो पर कार्यवाई करे । शहर के अधिकारियों , मीडियाकर्मियों ओर , डाक्टर सहित सभी ने इंदौर को बचाने के लिए काम किया ।

लेकिन कुछ लोगो के कारण इंदौर में फिर कोरोना के मामले बढ़ रहे है । हाथ जोड़कर निवेदन है ऐसे लोगो से को बचाए

About adminraj

Check Also

इंदौर में रक्षाबंधन 2025 के त्यौहार पर महिलाओं को सिटी बसों में मुफ्त यात्रा, जल्द चलेंगी डबल डेकर और इंटरसिटी एसी बसें, सबसे शेयर करें ।

इंदौर में बुधवार को अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (AICTSL) की बोर्ड बैठक हुई। …

Contact Us