
उज्जैन नगर सहित जिले के सभी कस्बों में
प्रति रविवार लॉकडाउन रहेगा भगवान महाकालेश्वर की आगामी 2 सवारी भी परिवर्तित मार्ग से ही निकाली जायेगी
जिला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में लिये गये निर्णय
उज्जैन 15 जुलाई। जिले में कोरोना संक्रमण के पॉजीटिव प्रकरणों में हो रही वृद्धि को देखते हुए उज्जैन नगर सहित जिले के सभी कस्बों में आगामी आदेश तक प्रति रविवार लॉकडाउन लागू किया जायेगा।
इसी तरह भगवान महाकालेश्वर की आगामी दो सवारियां भी परिवर्तित मार्ग (जिस मार्ग से पूर्व की दो सवारियां निकली है) से ही निकाली जायेगी।
साथ ही उज्जैन शहर के सभी प्रमुख प्राचीन मन्दिरों के विकास के लिये आगामी एक माह में मास्टर प्लान तैयार किया जायेगा। उक्त निर्णय जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में लिये गये।
बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ,सांसद श्री अनिल फिरोजिया, कलेक्टर श्री आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री मनोज सिंह, मौजूद थे।
बैठक में निर्णय लिया गया कि शहरी क्षेत्रों में बाजार एवं दुकान बन्द होने के लिये निर्धारित समय रात्रि 8 बजे का पालन कड़ाई से किया जाये।
साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग मैंटेन करने एवं मास्क पहनने पर अधिक जोर दिया जाये।
रविवार को उज्जैन नगर सहित सभी कस्बों में टोटल लॉकडाउन रहेगा