Breaking News
Home / इंदौर / खेलों इंडिया कार्यक्रम के लिए इंदौर में बनने लगा है बेहतर वातावरण

खेलों इंडिया कार्यक्रम के लिए इंदौर में बनने लगा है बेहतर वातावरण

स्कूलों और कालेजों में खेलों इंडिया की थीम पर थिरकने लगे हैं युवा

इंदौर में आगामी 30 जनवरी से प्रारंभ होने वाले खेलों इंडिया कार्यक्रम के लिए बेहतर वातावरण बनने लगा है। जहां एक ओर शहर में खेलों इंडिया संबंधित विभिन्न गतिविधियां हो रही है, वहीं दूसरी ओर स्कूलों और कालेजों में खेलों इंडिया की थीम पर युवा थिरकने लगे हैं। प्रचार-प्रसार के लिए जगह-जगह होंर्डिग, बेनर, पोस्टर आदि लगाए जा रहे हैं। इसी तरह खेलों इंडिया कार्यक्रम के शुभंकर भी जगह-जगह पहुंच कर वातावरण निर्माण का कार्य कर रहे हैं।


आज इंदौर के चोइथराम स्कूल नार्थ कैंपस, गुजराती वाणिज्य महाविद्यालय, कोठारी कालेज, वैष्णव मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट, इकयाना विद्यालय, शासकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या विद्यालय राऊ, प्रज्ञा गर्ल्स स्कूल, एमरॉड हाईट्स स्कूल आदि के विद्यार्थियों ने खेलों इंडिया की थीम पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया, साथ ही अन्य गतिविधियां भी विभिन्न जगहों पर आयोजित की गयी।

About Aditya Singh

Check Also

इंदौर में बेरंग साबित हो रहा चुनाव प्रचार अभियान कार्यकर्ताओं में निराशा ।

झंडा डंडे पोस्टर बैनर वालों की कमाई पीटी । गली मोहल्ले में भी नहीं दिखाई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *