Breaking News

इंदौर में नहीं लगेगा लॉक डाउन तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर लॉक डाउन की आशंकाओं पर विराम लगाते हुए इंदौर कलेक्टर ने स्पष्ट कर दिया है कि अभी लॉकडाउन नहीं होगा

इंदौर में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर लॉक डाउन की आशंकाओं पर विराम लगाते हुए इंदौर कलेक्टर ने स्पष्ट कर दिया है कि अभी लॉकडाउन नहीं होगा।।

लोगों को ही संभल कर चलना होगा उन्होंने सिंधी कॉलोनी की घटना को लेकर साफ किया कि लोगों को गुटबाजी कर राजनीति से बाज आना चाहिए और शहर के हित में सोचना चाहिए।।

कलेक्टर ने कहा कि बहुत जरूरी ना हो तो घर से ना निकले।। घर का एक सदस्य बाजार जाए और दिन भर के सभी काम एक साथ कर वापस लौटे।।

कलेक्टर ने कहा कि अगर व्यापार करने के लिए यह अन्य किसी अन्य काम के चलते घर से बाहर जाना पड़ रहा है तो पूरे सावधानी बरतें ।।

क्योंकि डब्ल्यूएचओ ने एक बार फिर अगस्त के महीने को मुश्किल समय बताया।। कलेक्टर के इस बयान से यह तो साफ हो गया अब शहर में फिलहाल लॉकडाउन नहीं होगा ।।

लेकिन तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों से बचने की जिम्मेदारी अब आम जनता पर और ज्यादा बढ़ गई है।। क्योंकि जिस तेजी से संक्रमण फैल रहा है

अनलॉक डाउन में उसका रुकना सिर्फ आमजन के हाथ में ही निर्भर करेगा।। क्योंकि अगर अभी के ए हतियात नहीं भरते तो वह दिन दूर नहीं जब इंदौर में 130 का आंकड़ा ढाई सौ और फिर 500 तक भी पहुंच जाए ।।

बाइट मनीष सिंह कलेक्टर इंदौर

About adminraj

Check Also

इंदौर में रक्षाबंधन 2025 के त्यौहार पर महिलाओं को सिटी बसों में मुफ्त यात्रा, जल्द चलेंगी डबल डेकर और इंटरसिटी एसी बसें, सबसे शेयर करें ।

इंदौर में बुधवार को अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (AICTSL) की बोर्ड बैठक हुई। …

Contact Us