Breaking News
Home / इंदौर / गलत लेन में घुसे कार सवार, रेड सिग्नल में स्कूटर चालक को हटने के लिए धमकाया,नहीं हटा तो की मारपीट।

गलत लेन में घुसे कार सवार, रेड सिग्नल में स्कूटर चालक को हटने के लिए धमकाया,नहीं हटा तो की मारपीट।

इंदौर। शहर में सबसे ज्यादा विवाद सड़कों पर ही नजर आ रहे हैं। दरअसल ट्रैफिक नियम का पालन ना करना ज्यादातर वाहन चालकों ने अपनी आदत बना ली है। यह मामले आपको रेड सिग्नल तोड़ते हुए भी नजर आते हैं और गलत लाइन में घुसकर दादागिरी करते हुए भी। ऐसा ही एक मामला एमआइजी चौराहे पर देखने को मिला ।जहां गलत लेन में घुसा कार चालक स्कूटर चालक पर हटने के लिए दबाव बनाने लगा। रेड सिग्नल होने के चलते स्कूटर चालक ने जब हटने से मना किया तो आरोपियों द्वारा एकमत होकर उसके साथ मारपीट की गई और उसे जान से मारने की धमकी दी गई।

एलआईजी पुलिस के मुताबिक हार्दिक पिता कोमल दिक्षित निवासी आरएनटी मार्ग द्वारा एल . आई. जी चौराहे से आरएनटी मार्ग की तरफ जाया जा रहा था ।इसी दौरान युवक रेड सिग्नल पर खडा था। जबकि कार चालक गलत लेन में घुसे और स्कूटर चालक को हटने के लिए दबाव बनाने लगे। रेड सिगनल होने के कारण जब स्कूटर चालक ने हटने से मना किया तो आरोपियों द्वारा एकमत होकर उसकी पिटाई कर दी । पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने कार नंबर MP09 WD 7809 के चालक और उसके साथी के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है और उसकी तलाश की जा रही है।

About Aditya Singh

Check Also

इंदौर में बेरंग साबित हो रहा चुनाव प्रचार अभियान कार्यकर्ताओं में निराशा ।

झंडा डंडे पोस्टर बैनर वालों की कमाई पीटी । गली मोहल्ले में भी नहीं दिखाई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *