Breaking News

उज्जैन के शर्मा बंधुओं ने रचा अद्भुत भजन राम लला हो राम लला, जगत के प्यारे राम लला, अवध के प्यारे राम लला, शर्मा बंधुओं को अयोधया आने का राजनाथ सिंह ने दिया था निमंत्रण लेकिन चारों भाइयों ने उज्जैन से ही शिलान्यास कार्यक्रम के लिए राम भजन रचकर दी अपनी आहुति

शर्मा बंधुओं को अयोधया आने का राजनाथ सिंह ने दिया था निमंत्रण लेकिन चारों भाइयों ने उज्जैन से ही शिलान्यास कार्यक्रम के लिए राम भजन रचकर दी अपनी आहुति

5 अगस्त को राम मंदिर का शिलान्यास होने जा रहा है और ऐसे में जहां देश भर से मिट्टी और जल राम मंदिर शिलान्यास के लिए अयोध्या पहुंचाया जा रहा है लेकिन उज्जैन में रहने वाले देश के प्रख्यात भजन गायक शर्मा बंधुओं ने राम मंदिर निर्माण को लेकर एक मधुर संगीत से रचित राम भजन तैयार किया है जो कि फिलहाल अभी अयोध्या की गलियों में जमकर सुना जा रहा है

भगवान राम के भजन के लिए प्रसिद्ध उज्जैन में रहने वाले शर्मा बंधुओं ने राम मंदिर निर्माण से पहले शिलान्यास के लिए एक राम भजन तैयार किया है जिसमें भजन के बोल बीती घड़ी प्रतीक्षा की अब दर्शन देंगे राम लला को लेकर 3 मिनट 33 सेकंड का मधुर भजन तैयार कर सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया है जोकि ना सिर्फ अयोध्या की गलियों में बल्कि सोशल वेबसाइट पर भी खूब पसंद किया जा रहा है शर्मा बंधुओं में सबसे बड़े भाई गोपाल शर्मा जी की माने तो उन्हें गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने अयोध्या आने का न्योता दिया था लेकिन उम्र के लिहाज और कोरोनावायरस की गाइडलाइन के चलते अयोध्या नहीं जा पा रहे हैं और इसी के चलते भी उज्जैन से ही भजन की प्रस्तुति देकर शिलान्यास के कार्यक्रम में आहुति दे रहे हैं शर्मा बंधुओं द्वारा बनाए गए भजन में गोपाल शर्मा शुकदेव शर्मा कौशलेंद्र शर्मा और राघवेंद्र शर्मा ने अपनी आवाज दी है वही उनके बेटे अंजूल शर्मा ने इसे संगीत देकर एडिट किया है

About adminraj

Check Also

इंदौर में रक्षाबंधन 2025 के त्यौहार पर महिलाओं को सिटी बसों में मुफ्त यात्रा, जल्द चलेंगी डबल डेकर और इंटरसिटी एसी बसें, सबसे शेयर करें ।

इंदौर में बुधवार को अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (AICTSL) की बोर्ड बैठक हुई। …

Contact Us