इंदौर। शहर के खजराना थाना क्षेत्र में पुलिस आयुक्त द्वारा जिला बदर किए गए बदमाश जिलाबदर की अवधि में क्षेत्र में घूमता पाया गया ।जिसे पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है। खजराना पुलिस के मुताबिक अमन उर्फ पारस निवासी विनोवा नगर पलासिया के बारे में मुखबिर से सूचना मिली थी कि वह मजदूर चौक खजराना चौराहा पर मौजूद है ।इस पर से पुलिस ने मौके पर से उसे गिरफ्तार किया। आरोपी को पूर्व में पुलिस आयुक्त द्वारा जिला बदर किया गया था। उसके खिलाफ कई गंभीर प्रवृत्ति के अपराध विभिन्न थानों में दर्ज हैं। जिसके चलते इंदौर की सीमा से उसे जिला बदर किया गया था। इसका उल्लंघन करते आरोपी शहरी क्षेत्र की सीमा में घूमता पाया गया। पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर रासुका के तहत कार्रवाई की गई है।
Check Also
इंदौर में बेरंग साबित हो रहा चुनाव प्रचार अभियान कार्यकर्ताओं में निराशा ।
झंडा डंडे पोस्टर बैनर वालों की कमाई पीटी । गली मोहल्ले में भी नहीं दिखाई …