Breaking News

केरल विमान हादसा Kerala plain crash वंदे भारत मिशन के तहत दुबई से यात्रियों को ले कर आ रहा विमान केरल के कोझीकोड एयरपोर्ट पर एयर इंडिया का विमान फिसला और बीच में से टूट गया पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।

https://youtu.be/NXvn2aQzbdQ

हादसे में सभी सवारियों को बचाने में पायलट और को पायलट की ओंन द स्पॉट मौत।

हादसे का कारण बारिश और एयरपोर्ट का टेबल टॉप होना बताया जा रहा लेकिन सही कारण जानने के लिए BLACK BOX का इंतजार किया जा रहा है

दुबई से कालीकट आ रहा एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस विमान में 191 यात्री सवार थे। जानकारी के मुताबिक, लैंडिंग के वक्त प्लेन रनवे से बाहर चला गया।

डीजीसीए के मुताबिक एअर इंडिया एक्सप्रेस बोइंग 737 दुबई से कालीकट आ रहा था. विमान में 191 लोग सवार थे.

भारी बारिश के कारण रनवे पर उतरने के बाद विमान फिसल गया और घाटी में गिर गया. वहीं विमान दो टुकड़ों में टूट गया.

हविमान में 189 यात्री और 6 क्रू मेंबर सवार थे
इनमें 10 बच्चे भी शामिल थे.

विमान हादस में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

फिलहाल घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल बना हुआ है और राहत-बचाव का काम किया जा रहा है. इस विमान में वंदे भारत मिशन के तहत दुबई से यात्रियों का वापस लाया जा रहा था

About adminraj

Check Also

इंदौर में रक्षाबंधन 2025 के त्यौहार पर महिलाओं को सिटी बसों में मुफ्त यात्रा, जल्द चलेंगी डबल डेकर और इंटरसिटी एसी बसें, सबसे शेयर करें ।

इंदौर में बुधवार को अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (AICTSL) की बोर्ड बैठक हुई। …

Contact Us