हादसे में सभी सवारियों को बचाने में पायलट और को पायलट की ओंन द स्पॉट मौत।
हादसे का कारण बारिश और एयरपोर्ट का टेबल टॉप होना बताया जा रहा लेकिन सही कारण जानने के लिए BLACK BOX का इंतजार किया जा रहा है
दुबई से कालीकट आ रहा एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस विमान में 191 यात्री सवार थे। जानकारी के मुताबिक, लैंडिंग के वक्त प्लेन रनवे से बाहर चला गया।
डीजीसीए के मुताबिक एअर इंडिया एक्सप्रेस बोइंग 737 दुबई से कालीकट आ रहा था. विमान में 191 लोग सवार थे.
भारी बारिश के कारण रनवे पर उतरने के बाद विमान फिसल गया और घाटी में गिर गया. वहीं विमान दो टुकड़ों में टूट गया.
हविमान में 189 यात्री और 6 क्रू मेंबर सवार थे
इनमें 10 बच्चे भी शामिल थे.
विमान हादस में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
फिलहाल घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल बना हुआ है और राहत-बचाव का काम किया जा रहा है. इस विमान में वंदे भारत मिशन के तहत दुबई से यात्रियों का वापस लाया जा रहा था