Breaking News

जल का जलजला पानी का सैलाब इंदौर में बादल फटे, चारों तरफ सिर्फ पानी ही पानी इंदौर के सारे तालाब हुवे लबालब।

जल का जलजला पानी का सैलाब
इंदौर में बादल फटे, चारों तरफ सिर्फ पानी ही पानी
इंदौर के सारे तालाब हुवे लबालब।

इंदौर में 24 घंटे में हो गई 12 इंच बारिश
शहर के अनेक क्षेत्र हुए जल मग्न, बिजली गुल

🌹 तालाबों के लेवल इस प्रकार है🌹

  1. यशवंत सागर.sh.19.f.l.19 .0
  2. बड़ी बिलावली.sh.34.f.l.24 .6
  3. छोटी बिलावली.sh.12.f.l.8..0
  4. बढ़ा सिरपुर.sh.16.f.l.14 .0
  5. छोटा सिरपुर.sh.13.f.l.14. 6
  6. पिपलियापाला.sh.22.f.l.20 .0
  7. लिंबो दी.sh.16.f.l.6.0
  8. दिनांक.22.8.2020

इंदौर। कल से इंदौर में शुरू हुई बारिश अभी जारी है। उसमें 24 घंटे में इंदौर में 12 इंच बारिश हो चुकी है।
बारिश का आंकड़ा 30 इंच पार।

इससे ऐसा लगता है कि जैसे इंदौर में बादल ही फट गए हैं। इंदौर शहर के अधिकांश हिस्सों में पानी ही पानी हो गया है ।

सुबह 4 बजे से इंदौर कलेक्टर और निगम अमला मैदान में उतरा।

शहर के कई क्षेत्रों से पानी भर आने की सूचनाएं लगातार नगर निगम और जिला प्रशासन के अधिकारियों के पास पहुंच रही है।

इसके साथ ही अनेक क्षेत्र बिजली चले जाने के कारण पूरी रात अंधेरे में रहे इंदौर शहर के करीब करीब आधे हिस्से में जलजमाव इतना ज्यादा हो गया है कि लोगों के घरों में पानी घुस गया है।

शहर की सड़कों पर भी जहां देखो वहां पानी भरा हुआ नजर आ रहा है। कुछ कालोनियों में तो हालात बद से बदतर हो गए हैं।

इंदौर का सबसे बड़ा यशवंत सागर तालाब पानी से लबालब हो गया है। इस तालाब की जल संग्रहण क्षमता 19 फीट की है यह तालाब पूरा भरा गया है । कल रात में 12:00 बजे से इस तालाब के गेट खोल कर पानी छोड़ना शुरू कर दिया गया।

आज सुबह तक इस तालाब के सभी छह गेट खोल दिए गए । इसके बाद भी तालाब पूरी तरह से भरा हुआ है।

मौसम विभाग के विशेषज्ञों का कहना है कि अभी इंदौर पर पानी का दबाव बना हुआ है इसलिए बारिश रुकने के कोई आसार नहीं है। यह पानी कभी धीमा तो कभी तेज होता रहेगा।

About adminraj

Check Also

इंदौर में रक्षाबंधन 2025 के त्यौहार पर महिलाओं को सिटी बसों में मुफ्त यात्रा, जल्द चलेंगी डबल डेकर और इंटरसिटी एसी बसें, सबसे शेयर करें ।

इंदौर में बुधवार को अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (AICTSL) की बोर्ड बैठक हुई। …

Contact Us