Breaking News

इंदौर, सितंबर के प्रथम सप्ताह में इंदौर रेलवे स्टेशन से चल सकती है छह स्पेशल ट्रेनें ।

इंदौर लॉक डाउन के 5 माहिने  बाद सितंबर के प्रथम सप्ताह से इंदौर रेलवे स्टेशन से छह स्पेशल यात्री ट्रेनों का संचालन शुरू हो सकता है।

पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल ने गुरुवार को मुंबई स्थित मुख्यालय को सप्ताह में दो दिन
इंदौर-पटना एक्सप्रेस,
इंदौर-गांधीधाम एक्सप्रेस,
इंदौर-गांधीनगर एक्सप्रेस,
इंदौर-बैरावल
महू-इंदौर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस
चलाने का प्रस्ताव भेजा है।

रतलाम रेल मंडल के डीआरएम विनित गुप्ता के मुताबिक मध्य प्रदेश के अलावा जिन अन्य दो राज्यों के लिए ट्रेनों का संचालन किया जाना है वहां से अनुमति मिलने के बाद ही ट्रेनों का संचालन शुरू हो पाएगा।

ट्रेनें चलाने की तैयारी हमारी तरफ से पूरी है। इन ट्रेनों में पहले की तरह ही अन्य श्रेणियों के कोच होंगे। इनमें अनारक्षित श्रेणी के कोच को भी आरक्षित कोच के रूप में चलाया जाएगा।

ट्रेनों की बुकिंग घोषणा के दो से तीन पहले शुरू होगी। शुक्रवार को पश्चिम रेलवे पश्चिम रेलवे के मंडल रेल प्रबंधन विनित गुप्ता ने शुक्रवार को ऑनलाइन प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इन स्पेशल ट्रेनों के एसी कोच में सफर करने वाले यात्रियों को कंबल व कपड़े की चादरें नहीं मिलेंगी। यात्रियों को डिस्पोजेबल चादर खरीदनी होगी। इसके लिए प्लेटफॉर्म पर लिनन कियोस्क खोला जाएगा यात्री वहा से खरीद सकते है

About adminraj

Check Also

इंदौर में रक्षाबंधन 2025 के त्यौहार पर महिलाओं को सिटी बसों में मुफ्त यात्रा, जल्द चलेंगी डबल डेकर और इंटरसिटी एसी बसें, सबसे शेयर करें ।

इंदौर में बुधवार को अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (AICTSL) की बोर्ड बैठक हुई। …

Contact Us