आने वाले दिनों में इंदौर में निकलने वाले ढोल ग्यारस, गणेश विसर्जन और ताजियों के सामूहिक आयोजन पर कोविड-19 महामारी के चलते रोक लगाई गई है।।
इस दौरान किसी भी तरह के सार्वजनिक आयोजन नहीं होंगे।।
वही कलेक्टर ने साफ किया कि गणेश विसर्जन के दौरान इंदौर में वार्ड स्तर पर व्यवस्था की गई है।।
जहां पर स्थानीय लोगों गणेश जी की प्रतिमा को विधि विधान के साथ रख सकते हैं ।।
लेकिन इस दौरान भीड़ नहीं लगाई जाएगी ।।वहीं नगर निगम व्यवस्था के अनुरूप गणेश विसर्जन को पूरा करेगा।।
इसी तरह ताजियों को लेकर भी कोई सामूहिक आयोजन नहीं होगा।। ताजिये अगर ठंडे कराने हैं तो उसके लिए संबंधित सीएसपी और एसड़ीएम को आवेदन किया जा सकता है ।।
वही साथ श्राद्ध में भी सामूहिक तर्पण नहीं हो पाएगा।।
मनीष सिंह कलेक्टर इंदौर