पुलिस ने दर्ज किया दहेज प्रताड़ना का मामला ।
इंदौर ।शहर के महिला थाने में दो अलग-अलग महिलाओं द्वारा दहेज की मांग को लेकर मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना देने का मामला दर्ज करवाया गया है ।
पुलिस के मुताबिक पहला मामला जूली पति नरेंद्र कोचले (27) निवासी खंडवा नाका इंदौर द्वारा आरोपी नरेंद्र निवासी खंडवा नाका इंदौर के खिलाफ दहेज प्रताड़ना, मारपीट सहित अन्य धाराओं मामला दर्ज कराया गया है ।पीड़िता का आरोप है कि आरोपी द्वारा एक लाख की दहेज की मांग को लेकर शारीरिक और मानसिक रूप से उसे प्रताड़ित किया जा रहा था।
वहीं एक अन्य मामले में वंदना बंसल (47) निवासी स्काई हाइट्स नौलखा द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई उसके पति रूपेश बंसल निवासी गुड़गांव द्वारा दहेज की मांग को लेकर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया तथा विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी गई ।पुलिस द्वारा दोनों ही मामलों में संबंधित धाराओं में कार्रवाई की है।