56 दुकान एसोसिएशन का निर्णय
शनिवार और रविवार को जल्दी बंद होगा 56 दुकान
कलेक्टर से मिलकर रखी एसोसिएशन ने बात
शहर हित में लिया निर्णय
शनिवार को शाम 6 बजे और रविवार को शाम 5 बजे बंद होगी दुकानें
इस रविवार को पहुंचे 56 दुकान के जायकों के शौकीनों की भीड़ के बाद लिया निर्णय

कलेक्टर मनीष सिंह ने की एसोसिएशन की तारीफ
कहा, ये निर्णय स्वागत योग्य
शहर हित में ऐसे निर्णय लेने के लिए स्वयं व्यापारी आये सामने