Breaking News

इंदौर में 10 दिन की मासूम बच्ची को बेचने का सनसनीखेज मामला आया है फर्टिलिटी सेंटर से निसंतान दंपतियों का नंबर हासिल कर गिरोह के सदस्य उन्हें फोन कर रहे हैं और लड़की की कीमत ₹150000 और लड़के की कीमत ₹350000 बता रहे हैं

इंदौर में सक्रिय मानव तस्कर गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।।

मामले का खुलासा करती एक्सक्लूसिव बात चर्चा हमने सामाजिक संगठन चलाने वाली भारती से की।। जिन्होंने इस पूरी कार्रवाई को अंजाम देते हुए गिरोह को पुलिस के हाथों में बच्ची पकड़ाया।।

पूरे ऑपरेशन को अंजाम देने वाली भारती की माने तो फर्टिलिटी सेंटर से निसंतान दंपतियों का नंबर हासिल कर गिरोह के सदस्य उन्हें फोन कर रहे हैं और लड़की की कीमत ₹150000 और लड़के की कीमत ₹350000 बता रहे हैं ।।

इस मामले में जब भारती ने गिरोह के सदस्यों से लड़की की कीमत को लेकर भाव किए तो तस्कर लड़की को ₹50000 तक में बेचने को तैयार हो गए।।

जिस पर भारती ने पुलिस की मदद ली और तस्करों को पकड़ने के लिए एक जाल बिछाया गया।। क्राइम ब्रांच की मदद से एक युवक सहित दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है।।

जिनके कब्जे से 10 दिन की मासूम बच्ची को मुक्त कराया गया है।। हालांकि बच्ची बेहद कमजोर है।।

इसीलिए उसे उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है ।।पुलिस की मानें तो ग्रुप में और लोग भी शामिल हो सकते हैं लिहाजा पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।।

About adminraj

Check Also

इंदौर में रक्षाबंधन 2025 के त्यौहार पर महिलाओं को सिटी बसों में मुफ्त यात्रा, जल्द चलेंगी डबल डेकर और इंटरसिटी एसी बसें, सबसे शेयर करें ।

इंदौर में बुधवार को अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (AICTSL) की बोर्ड बैठक हुई। …

Contact Us