Breaking News

अपोलो डीबी सिटी मॉडल पूरे शहर में लागू, 3 दिन का वैक्सीनेशन महोत्सव मनेगा

इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने इंदौर की सबसे बड़ी टाउनशिप अपोलो डीबी सिटी में गत रविवार को आयोजित हुए कोरोना वैक्सिनेशन कैंप की सफलता को देखते हुए यह निर्णय लिया है कि अब यह मॉडल पूरे शहर में लागू किया जाएगा , जिसके चलते निजी अस्पतालों और स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि वे टाउनशिप , कालोनियों , बहुमंजिला अपार्टमेंट्स और अन्य ऐसी सोसाइटियों में इस तरह के कैंप आयोजित करवाएं और उसके लिए वैक्सीन की कमी ना होने दें , इतना ही नहीं कलेक्टर ने एक और अच्छी पहल करते हुए 3 दिन का वैक्सीनेशन महोत्सव बनाने की घोषणा भी कर दी है . इस महोत्सव की शुरुआत शुक्रवार रंगपंचमी से होगी . कलेक्टर ने इस संबंध में उक्त दिशानिर्देश जारी किए है .

  1. रंगपंचमी पर भी सभी अस्पतालों में वैक्सिन लगाई जा सकेगी , किसी को रोका नही जाएगा। निजी अस्पताल कैम्प आयोजित करेंगे
  2. रविवार के लॉक डाउन में भी सभी अस्पताल कैम्प आयोजित कर वैक्सीनेशन करें। शनिवार को भी वैक्सिनेशन प्रोग्राम चलेगा . वैक्सीन के लिए घर से बाहर निकले लोगो को रोका-टोका नही जाएगा , उन्हें सेंटर तक जाने आने की अनुमति रहेगी .
  3. सभी निजी अस्पताल कॉलोनी/ क्षेत्रों / टाऊनशिप में कैंप के माध्यम से वैक्सीनेशन को गति दें। अपोलो डीबी सिटी मॉडल की तरह सभी टाउनशिप और कालोनियों में लगेंगे कैम्प .
  4. वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।

5.वैक्सिनेशन सेंटर की लिस्ट के अनुसार नागरिक स्वेच्छा से अपने नजदीकी अस्पताल में जाकर भी टीकाकरण करा सकते हैं।

सभी नागरिकों से अपील है कि वे वैक्सीन लगवाएं और कोरोना से सुरक्षित हो जाएं।

About mp01admin

Check Also

रक्षाबंधन के शुभ मुहूर्तदिनांक 09 अगस्त 2025 शनिवार

रक्षाबंधन पर्व पर श्रवणकुमार का पूजन करने के लिए श्रेष्ठ मुहूर्त- अपराह्न मुहूर्त –दोप. 12.29 …

Contact Us