प्रदेश का पहला सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल जहाँ डी.एम. पाठ्यक्रम होगा प्रारंभ
इंदौर ।
महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के अधीन सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में नेशनल मेडिकल कमीशन ने हृदय रोग विभाग में आगामी शिक्षण सत्र से दो सीटों का आवंटन स्वीकृत करते हुए डी. एम. पाठ्यक्रम का संचालन करने की अनुमति प्रदान की है।
चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. संजय दीक्षित ने जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रदेश का प्रथम शासकीय सुपर स्पेशलिटी अस्पताल है जहां डी.एम. पाठ्यक्रम प्रारंभ किया जा रहा है। डॉ. दीक्षित ने इस अवसर पर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के प्रभारी एवं नोडल अधिकारी व हृदय रोग विभाग के प्रमुख डॉ. अजय दीप भटनागर एवं अधीक्षक डॉ. सुमित शुक्ला को इस उपलब्धि पर बधाई दी है। ज्ञातव्य है कि सुपर स्पेशलिटी अस्पताल प्रारम्भ से ही मरीजों को उत्कृष्ट सेवाएं दे रहा है। इस नई उपलब्धि से भविष्य में अन्य विषयों में डी.एम. व एम.सी.एच. पाठ्यक्रम प्रारंभ करने हेतु मार्ग प्रशस्त होंगे, जिससे कि चिकित्सा छात्र एवं मरीज़ लाभान्वित होंगे।
Check Also
इंदौर में बेरंग साबित हो रहा चुनाव प्रचार अभियान कार्यकर्ताओं में निराशा ।
झंडा डंडे पोस्टर बैनर वालों की कमाई पीटी । गली मोहल्ले में भी नहीं दिखाई …