Breaking News

इंदौर नगर निगम नए टैक्स बढ़ोतरी पर बीजेपी नेताओं का विरोध!

इंदौर के वरिष्ठ बीजेपी नेता गोपीकृष्ण नेमा ने कहा कि नगर निगम की नई टैक्स बढ़ोतरी जनता पर बड़ा भार है । कोरोना काल में जहां लोगों के लिए कई तरह की मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। ऐसे में टैक्स वृद्धि को उन्होंने गलत ठहराया। गोपीकृष्ण नेमा ने सवाल उठाए कि स्वच्छता में इंदौर बार-बार नंबर वन आए इसके लिए जनता पर टैक्स का भार डालना उचित नहीं। उन्होंने कहा कि अगर जलकर को दोगुना किया है तो पानी की सप्लाई भी नियमित होना चाहिए । वर्तमान में 1 दिन छोड़ 1 दिन पानी लोगों को मिल रहा है । वही कचरे पर दोगुना टैक्स करने पर बीजेपी नेता ने कहा कि जिस कचरे को यूज़ करके खाद बनाई जा रही है। उस से आने वाली इनकम को लेकर जनता को टैक्स में फायदा देना चाहिए ।उन्होंने कहा कि नगर निगम के अधिकारियों और प्रशासन की सरकार को बदनाम करने की साजिश है।

About mp01admin

Check Also

इंदौर में रक्षाबंधन 2025 के त्यौहार पर महिलाओं को सिटी बसों में मुफ्त यात्रा, जल्द चलेंगी डबल डेकर और इंटरसिटी एसी बसें, सबसे शेयर करें ।

इंदौर में बुधवार को अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (AICTSL) की बोर्ड बैठक हुई। …

Contact Us