Breaking News

सस्ता हुआ LPG Gas Cylinder, नई दर 1 अप्रैल से लागू ! पेट्रोल के भाव भी कम हो सकते है ?

सस्ता हुआ LPG Gas Cylinder, नई दर 1 अप्रैल से लागू ! पेट्रोल के भाव भी कम हो सकते है ?

LPG Gas Cylinder price: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने बताया कि उसने एलपीजी सिलिंडर की कीमत में 10 रुपए की कटौती का फैसला किया है.

दिल्ली में सिलेंडर की कीमत 10 रुपए कम होने के बाद 14.2 किलो वाला एलपीजी गैस सिलेंडर 819 रुपये की जगह 809 रुपये में मिलेगा. मुंबई में भी यही रेट पड़ेगा. कोलकाता में 845.50 रुपये की जगह 835.50 रुपये में सिलेंडर मिलेगा, जबकि चेन्नई में 835 रुपये की जगह 825 रुपये में घरेलू गैस सिलेंडर उपलब्ध होगा. आप अपने शहर में गैस सिलेंडर की कीमत इस लिंक (https://iocl.com/Products/IndaneGas.aspx) के जरिये चेक कर सकते हैं.

नए वित्त वर्ष के पहले दिन रसोई गैस की कीमत में कटौती करने का फैसला लिया गया है. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने बताया कि उसने एलपीजी सिलिंडर की कीमत में 10 रुपए की कटौती का फैसला किया है. नई कीमत 1 अप्रैल से लागू होगी. इससे पहले विश्वस्त सरकारी सूत्रों ने बताया था कि बहुत जल्द पेट्रोल-डीजल के साथ-साथ एलपीजी गैस के रेट में भी गिरावट आएगी. सूत्रों का कहना है कि इंटरनेशनल मार्केट में फिर से कच्चे तेल का भाव गिर रहा है. यही वजह है कि इन उत्पादों की कीमत में गिरावट आएगी. पिछले एक सप्ताह में पेट्रोल और डीजल के रेट में तीन बार गिरावट आ चुकी है.

अभी 14.2 किलोग्राम के नॉन-सब्सिडियरी वाले गैस सिलिंडर की कीमत दिल्ली में 819 रुपए, कोलकाता में 845.50 रुपए, मुंबई में 819 रुपए और चेन्नई में 835 रुपए है. कीमत में कटौती के बाद एक अप्रैल से यह रेट घटकर दिल्ली में 809 रुपए, कोलकाता में 835.50 रुपए, मुंबई में 809 रुपए और चेन्नई में 825 रुपए हो जाएगा.

पिछले दो महीने में 125 रुपए महंगा हुआ गैस सिलिंडर

पिछले कुछ समय से कुकिंग गैस की कीमत में केवल उछाल आया है. फरवरी और मार्च के महीने में रसोई गैस की कीमत में 125 रुपए का इजाफा हुआ है. 4 फरवरी को कीमत में 25 रुपए का उछाल आया, उसके बाद 15 फरवरी को कीमत में 50 रुपए का उछाल आया, उसके बाद 25 फरवरी को फिर 25 रुपए और 1 मार्च को फिर से 25 रुपए की तेजी आई.

क्रूड ऑयल की कीमत में लगातार आ रही है गिरावट

पिछले कुछ समय से क्रूड ऑयल की कीमत में गिरावट देखी जा रही है. इंटरनेशनल मार्केट में यह 64 डॉलर के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. मार्च के शुरुआती सप्ताह में यह 71 डॉलर तक पहुंच गया था. सरकारी सूत्र ने कहा कि रिटेल में पेट्रोल-डीजल की कीमत का कैलकुलेशन क्रूड ऑयल के रेट पर निर्भर करता है. ऐसे में आने वाले दिनों में यह सस्ता होगा. फरवरी के महीने में पेट्रोल और डीजल का रेट ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था. पिछले एक सप्ताह में इसके रेट में 60 पैसे से ज्यादा की गिरावट आई है.

About adminraj

Check Also

इंदौर में रक्षाबंधन 2025 के त्यौहार पर महिलाओं को सिटी बसों में मुफ्त यात्रा, जल्द चलेंगी डबल डेकर और इंटरसिटी एसी बसें, सबसे शेयर करें ।

इंदौर में बुधवार को अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (AICTSL) की बोर्ड बैठक हुई। …

Contact Us