
इंदौर – अभी अभी छोटी ग्वालटोली के पास स्थित यशवंत प्लाजा के व्यापारी बड़ी संख्या में थाने पहुँचे है ।
व्यपारियो का आरोप है कि सेंट्रल लेब में रोज हजारो की संख्या में लोग कोविड की जांच करवाने आ रहे है
कोरोना जाँच में समय लगता है इस दौरान वे पूरे यशवंत प्लाजा में घूमते रहते है इससे प्लाज़ा में मेला सा लग जाता है ।
इससे व्यापार प्रभावित होने के साथ ही कोविड के खतरे में है सारे व्यापारी।