Breaking News

खुलें में घूम रहे कोरोना बम — अनजाने में हो सकता है बड़ा विष्फोट प्लाजा में दुकाने बंद कर बड़ी संख्या में व्यापारी पहुँचे ग्वालटोली थाने

इंदौर – अभी अभी छोटी ग्वालटोली के पास स्थित यशवंत प्लाजा के व्यापारी बड़ी संख्या में थाने पहुँचे है ।

व्यपारियो का आरोप है कि सेंट्रल लेब में रोज हजारो की संख्या में लोग कोविड की जांच करवाने आ रहे है

कोरोना जाँच में समय लगता है इस दौरान वे पूरे यशवंत प्लाजा में घूमते रहते है इससे प्लाज़ा में मेला सा लग जाता है ।

इससे व्यापार प्रभावित होने के साथ ही कोविड के खतरे में है सारे व्यापारी।

About adminraj

Check Also

इंदौर में रक्षाबंधन 2025 के त्यौहार पर महिलाओं को सिटी बसों में मुफ्त यात्रा, जल्द चलेंगी डबल डेकर और इंटरसिटी एसी बसें, सबसे शेयर करें ।

इंदौर में बुधवार को अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (AICTSL) की बोर्ड बैठक हुई। …

Contact Us